मिनी-ट्रक में भूसे के नीचे छिपाकर जबलपुर लाई जा रही थी 12 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कार सवार फरार, दो गिरफ्तार

मिनी-ट्रक में भूसे के नीचे छिपाकर जबलपुर लाई जा रही थी 12 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कार सवार फरार, दो गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:13:13 PM / Wed, Oct 13th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी नगर पुलिस ने आज चार बजे के लगभग मिनीट्रक में भूसे के नीचे दबाकर लाई जा रही 12 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, वहीं कार से रैकी करते हुए आगे पीछे हो रहे चार युवक भाग निकले. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस के अनुसार लखनादौन से मिनीट्रक एमपी 19 जीए 4606 में भूसे के नीचे करीब 12 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब छिपाकर अवैध कारोबारी जबलपुर के लिए रवाना हुए, ट्रक के आगे व पीछे दो कारें रैकी करते हुए चल रही थी, ताकि पुलिस को देखते ही रास्ता बदल लिया जाए. इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने सुकरी तिराहा पर स्टापर लगाकर घेराबंदी कर दी, जैसे ही रैकी करते हुए चल रहे कार सवारों ने पुलिस को देखा तो भाग निकले, पुलिस ने पीछा करते हुए मिनीट्रक को रोक लिया, ट्रक चालक अमित पिता श्यामलाल पोरिया उम्र 28 वर्ष निवासी चांदमारी पहाड़ी पानी की टंकी के पास घमापुर व अश्वनी पिता संतोष पटेल 19 वर्ष निवासी ग्राम चौखड़ा गौर थाना बरेला को हिरासत में लेकर जांच की तो धान के भूसे के नीचे से अंग्रेजी शराब की पेटियां निकली. जिसमें 5 पेटी में ब्लैंडर प्राईड के 60 बॉटल, मैकडावल नंबर 1 रम की 07 पेटी में 84 बॉटल, मैकडावल नंबर 1 रम की 12 पेटी में 90 एमएल के 1152 पाव, मैकडावल नंबर 1 की 03 पेटी में 144 पाव, 3 कार्टून मे मैकडावल व्हिसकी के 36 बॉटल, 2 कार्टून में मैकडावल नंबर 1 व्हिसकी के 96 पाव, 3 कार्टून में रॉयल स्टैग के 36 बॉटल, 4 कार्टून में बैगपाईपर व्हिस्की के 192 पाव, 2 कार्टून में बैगपाईपर 24 बॉटल, 5 कार्टून में बैगपाईपर व्हिसकी 90 एमएल के 480 पाव, 119 पेटियो में गोवा व्हिस्की के 5950 पाव मिले, बरामद की गई शराब की कीमत 12 लाख 30 हजार रूपए है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए पकड़े गए अवैध कारोबारियों से शराब के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है. आरोपियों को पकडऩे में बरगी टीआई रीतेश पांडेय, एएसआई रविसिंह परिहान, आरक्षक अनिल सनोडिया, इंद्रकुमार विश्वास, बसंत मेहरा व अनुज बघेल की सराहनीय भूमिका रही.

फरार हुए कार सवार बदमाश-

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दोनों कार में सवार छोटू माली निवासी बरगी बायपास, मोन्टी शुक्ला निवासी चांदमारी पहाड़ी घमापुर, हर्षित यादव निवासी चांदमारी तलैया घमापुर व हर्षित पटेल निवासी ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला रहे, जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply