सीवान. बिहार के सीवान के दो गांवों में चार लोगों की मौत हुई है. चार लोगों की मौत से गांव के लोग दहशत में हैं. घटना जिले के गुठनी प्रखंड के बेलौरी और बेलौर गांव की है. परिजन जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बेलौरी गांव में तीन तथा बेलौर गांव में एक की मौत हुई है. मृतकों में मनोज राम, अनवर अंसारी, शिवजी यादव हैं जबकि एक मृतक की पहचान नही हो पाई है. इन सभी लोगों की मौत से प्रशासन भी सकते में है.
इस मुद्दे पर सीवान डीएम अमित कुमार पांडे का कहना है कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत के कारण क्या हैं. फिलहाल इस बिंदु पर जांच की जा रही है और सबका पोस्टमार्टम किया जाएगा. डीएम ने कहा कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पता चल पाएगा. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी को बताया भकचोंधर
बिहार : अपने आवास में धरने पर बैठे तेज प्रताप, बोले- जब तक जगदानंद सिंह को राजद से निकालें
भक्त चरण दास का बड़ा ऐलान: बिहार में खत्म हुआ महागठबंधन
बिहार: भोजपुर में 19 साल का युवक 6 वोट से जीतकर बना मुखिया; भागलपुर में पुलिस-समर्थकों में झड़प
Leave a Reply