मोदीजी! गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम घटाओ या मत घटाओ, शपथ-पत्र दो कि चुनाव के बाद बढ़ाओगे नहीं?

मोदीजी! गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम घटाओ या मत घटाओ, शपथ-पत्र दो कि चुनाव के बाद बढ़ाओगे नहीं?

प्रेषित समय :22:01:01 PM / Wed, Nov 10th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. आजाद भारत के इतिहास में अच्छे दिनों की सबसे बड़ी सियासी ठगी 2014 में हुई, जब जनता को गैस, पेट्रोल, डीजल, महंगाई आदि को लेकर सुनहरे सपने दिखाए गए, लेकिन हुआ एकदम उल्टा, जिसकी आम आदमी ने कल्पना भी नहीं की होगी?

बेशर्मी की हद यह है कि उप-चुनाव हारने और आगे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए कम कर दिए और सियासी हंगामा ऐसा मचाया मानो 50 रुपए कम कर दिए हों?

यही नहीं, गैर-भाजपाई राज्य सरकारों को चुनौती देने लगे कि पेट्रोल-डीजल पर पैसे कम करो, खासकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा गया, कि वे कम नहीं कर रहे हैं?

खबर है कि अब सीएम गहलोत ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट को घटाने के संकेत दिए हैं, इतना ही नहीं, खबरों की माने तो उन्होंने आक्रामक अंदाज में दावा किया कि उनके पास गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया था और वो वैट कम करने के लिए दबाव बना रहे थे.

याद रहे, मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृहनगर जोधपुर गए थे, जहां जालेली गांव में उन्होंने कहा कि जब सब पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा रहे हैं तो हमें भी कम करना होगा.

खबरों की माने तो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को लेकर पूछा गया तो वह बोले कि केंद्र सरकार जनता को लूट रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके पास गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया था और वो वैट कम करने का दबाव बना रहे हैं. इससे प्रदेश को घाटा होगा, लेकिन केंद्र चाहता है कि राज्य कमजोर रहें.

उनका तो यह भी कहना है कि केंद्र सरकार की नीति और नियत दोनों ही खराब है. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया तो सीधा नुकसान राज्य सरकारों को है. 

इस मुद्दे पर सीएम गहलोत ने ट्वीट किया कि- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आमजन को पूर्ण राहत देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर केन्द्रीय पूल की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी व विशेष एक्साइज ड्यूटी को और कम किया जाए ताकि आमजन को एक्साइज ड्यूटी व वैट में कमी का लाभ एक साथ मिल सके!

सियासी सयानों का कहना है कि मोदी सरकार गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम घटाए या नहीं घटाए, यह शपथ-पत्र ही दे दे कि चुनाव के बाद दाम बढ़ाएंगे नहीं, तब भी, इतनी बड़ी सियासी ठगी के बाद जनता को थोड़ी-सी तो राहत मिलेगी?

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1457956951694856192

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1457746761468956673

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

2 साल बाद सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पेट्रोल-डीजल की गाडिय़ों के बराबर होगी कीमत, गडकरी ने दिया भरोसा

एमपी के रीवा में शरीर का जिन्न जलाने युवक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, हो गई मौत

पेट्रोल पंप में भालुओं की धमाचौकड़ी, घबराए स्टाफ ने खुद को कमरे में किया बंद

सीएम चन्नी का ऐलान: पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 5 रुपए होगा सस्ता

सीएम भूपेश बघेल ने दिए संकेत: छत्तीसगढ़ में और कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के बाद यूपी में सस्ता हुआ सरसों का तेल

Leave a Reply