चंडीगढ़. पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं. मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यरात्री से पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा.
दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानी तीन नवंबर को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया था. इसके बाद से अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के कयास लगाए जा रहे थे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चन्नी सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की अपील की थी.
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी. सरकार के इस फैसले के बाद देश भर में पेट्रोल की कीमतों में 5.7 रुपए से 6.35 रुपए तक और डीजल की कीमतों में 11.16 रुपए से 12.88 रुपए तक की कटौती हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब के सीएम चन्नी के लिए सिद्धू ने कहे अपशब्द: बोले- मुझे सीएम बनाया होता तो बताता सक्सेस
सीएम चन्नी और बघेल के साथ आज लखीमपुर जाएंगे राहुल गांधी
किसानों को लेकर सीएम चन्नी का बड़ा ऐलान, पटरियों पर धरने से जुड़े केस वापस लेने का आदेश
पंजाब में सियासी हलचल के बीच सीएम चन्नी का बड़ा फैसला, 53 लाख परिवारों के बिजली बिल माफ
पंजाब में कैबिनेट विस्तार में फंसा पेंच? कई बैठकों के बाद भी तय नहीं कर पाए सीएम चन्नी
Leave a Reply