टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को आराम, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान

टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को आराम, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान

प्रेषित समय :12:53:07 PM / Fri, Nov 12th, 2021

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान बनाए गए हैं

रहाणे कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में ही टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है.

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशात शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर पूरे भारत की नजर, अफगानिस्तान की कमजोर शुरुआत

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया, रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से छीनी जीत, आसिफ अली बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मैच के बाद पाक की जीत के लिए नहीं, बीजेपी को चिढ़ाने के लिए हुए जश्‍न: फारूक अब्‍दुल्‍ला

Leave a Reply