नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 13,155 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा देश में 501 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,44,14,186 है. सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है, जो 267 दिनों में सबसे कम हैं. देश में लगातार 35 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 138 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.
वहीं कुल रिकवरी मामलों की संख्या 3,38,14,080 है. साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतों की संख्या 4,62,690 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,10,79,51,225 है. रिकवरी रेट 98.26 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने शुक्रवार को बताया कि देश में गुरुवार को कोरोनावायरस के लिए 11,65,286 सैंपल टेस्ट किए गए. गुरुवार तक कुल 62,10,67,350 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,224 नए मरीज मिले और 419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. इसके बाद कुल मामले 50,42,082 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 35,040 हो गई है. बुधवार से 7,638 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 49,36,791 हो गई है. वहीं संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 69,625 रह गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के इस शहर में कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, राशन
कोरोना का टीका लगते ही महिला बन गई करोड़पति, जीता 5.4 करोड़ रुपये का इनाम
अमेरिका में सफेद पूंछ वाले हिरण हो रहे कोरोना वायरस से संक्रमित
जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Leave a Reply