मुंबई. देश में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. इसके तहत देशवासियों को 109 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र में भी यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस बीच औरंगाबाद में स्थानीय प्रशासन ने बड़ा आदेश जारी किया है. इसके अनुसार जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें पेट्रोल, गैस और राशन नहीं मिल पाएगा. इसका मकसद लोगों को वैक्?सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना बताया जा रहा है.
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को जिले में पर्यटन स्थलों पर भी प्रवेश नहीं मिल पाएगा. साथ ही उनकी आवाजाही जिलास्तर और राज्यस्तर तक प्रतिबंधित रहेगी. ऐसा राज्य में कोरोना टीकाकरण की कम रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से 20 नवंबर तक के लिए तय किए गए 100 फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य का पाने के मद्देनजर किया गया है. प्रशासनिक आदेश के मुताबिक सभी पर्यटन स्थलों पर स्थित सभी होटलों, रिसॉर्ट, दुकानों में काम करने वाले लोगों के लिए टीका लगवाना आवश्यक किया गया है. यह आदेश जिले में 9 नवंबर से प्रभावी हो गया है.
कोरोना टीकाकरण के लिहाज से औरंगाबाद महाराष्ट्र का 26वें नंबर का जिला है. यहां टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जिला प्रशासन को कोरोना टीकाकरण के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा था. एक ओर जहां महाराष्ट्र में टीकाकरण का औसत आंकड़ा 74 फीसदी है तो वहीं औरंगाबाद में टीका लगवाने के योग्य लोगों में से सिर्फ 55 फीसदी लोगों ने ही वैक्सीन की एक डोज लगवाई है. वहीं 23 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है. त्योहारी मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टीकाकरण को गति देने का निर्णय लिया गया है.
प्रशासन के आदेश के मुताबिक 18 साल से अधिक उम्र के वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाने वाले लोगों और तय समय पर दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले लोगों को पर्यटन स्थलों पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इनमें बीबी का मकबरा, अजंता, एलोरा गुफाएं और दौलताबाद किला समेत अन्य पर्यटन स्थल शामिल हैं. यह भी कहा गया है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें सार्वजनिक परिवहन या निजी परिवहन से अंतरराज्यीय यात्रा और अंतरजनपदीय यात्रा की अनुमति भी नहीं रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
विदेशी यात्रियों के लिए अमेरिका ने हटाए यात्रा प्रतिबंध, कोवैक्सीन को भी मिली मंजूरी
भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पांच और देशों ने दी मान्यता, जाना होगा आसान
ऑस्ट्रेलिया ने दी कोवैक्सीन को मंजूरी, बगैर रोक-टोक यात्रा कर सकेंगे यात्री
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्री कर सकेंगे मुंबई लोकल ट्रेन का सफर
Leave a Reply