प्रदर्शनकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर संसद कूच का किया रिहर्सल

प्रदर्शनकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर संसद कूच का किया रिहर्सल

प्रेषित समय :11:12:11 AM / Sat, Nov 13th, 2021

नई दिल्ली. किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने के मौके पर 26 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन और 29 नवंबर को संसद भवन पर ट्रैक्टर से कूच करने के लिए के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पदाधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए सैकड़ों किसान शुक्रवार शाम को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 पर लगी बैरिकेडिंग तक पहुंच गए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बॉर्डर पर मार्च निकाला और दिल्ली कूच का ऐलान किया. जिसके बाद दिल्ली की सीमा पर लगी बैरिकेडिंग पर किसान नारे लगाते हुए पहुंचे. हालांकि कुछ देर बाद ही कार्यकर्ता अपने कैंपों में लौटने लगे और इस मार्च को रिहर्सल बताया.

दरअसल, मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में शाम को लगभग 5 बजे 200 से 250 किसान यूपी गेट पर इक्ठ्ठा हुए. इस दौरान राकेश टिकैत के साथ किसान मंच के बराबर वाले रास्ते होते हुए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर लगी बैरिकेडिंग तक जा पहुंचे. राकेश टिकैत संग सैकड़ों किसानों के एक साथ बैरिकेडिंग तक पहुंचने से बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल एक्टिव हो गया. हालांकि, कुछ देर में राकेश टिकैत ने किसानों को वापस नीचे चलने के लिए कहा. उसके बाद सभी किसान यूपी गेट पर नीचे आ गए.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी क्योंकि सरकार किसानों को थकाना चाहती है और किसान थकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले एक बार फसलों का व्यापार हुआ तो किसान तबाह हो जाएगा और उसे घाटे के कारण खेतों को भी इन कंपनियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार की किसान, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन में गरजे मजदूर नेता

सिंघु बॉर्डर पर पेड़ से लटका मिला किसान का शव, शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला

किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे

NCRB के आंकड़ों से खुलासा: 2020 में किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या

सत्यपाल मलिक ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, कहा- 600 किसानों की मौत, लेकिन सरकार ने नहीं जताई संवेदना

Leave a Reply