जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा ट्रेन लाइटिंग व एसी स्टाफ की जान को जोखिम में डालकर दबाव बनाकर कार्य करा रहा है, रेलवे बोर्ड के स्पष्ट आदेश का उल्लंघन करते हुए ट्रेनों के एसी कोच में कम स्टाफ लगा रहा है, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. लगातार वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा रेल प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट कराया गया, किंतु रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके विरोध में आज सोमवार 14 नवम्बर से डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में कोचिंग डिपो में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूखहड़ताल, धरना शुरू कर दिया गया है.
जबलपुर कोचिंग काम्पलेक्स परिसर में डबलूसीआरईयू के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरना आंदोलन की शुरुआत करते हुए यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि मंडल रेल प्रशासन एसी एवं टीएल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लगातार नजर अंदाज करता आ रहा है. रेल प्रशासन रेलवे बोर्ड का स्पष्ट आदेश का भी उल्लंघन कर रहा है.
जबलपुर मंडल कर रहा रेलवे बोर्ड के आदेश की नाफरमानी
यूनियन मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने बताया कि रेलवे बोर्ड का स्पष्ट आदेश है कि जिस ट्रेन में 5 या उससे अधिक एसी कोच हैं, उसमें कम से कम 2 एसी कोच अटेेंडेंट लगाया जाए, लेकिन जबलपुर मंडल रेल प्रशासन बोर्ड के आदेश की नाफरमानी करते हुए 8 से 10 एसी कोच की ट्रेनोंं में भी 1 अटेंडेंट की ड्यूटी लगा रहा है. यह सब वह इसलिए कर रहा, ताकि उसे स्टाफ को ओवर टाइम का भुगतान नहीं करना पड़े. लेकिन रेल प्रशासन के इस निर्णय से कर्मचारियों पर कार्य का अत्यधिक बोझ बढ़ गया है और पिछले कुछ समय में 3 एसी कोच अटेंडेंट ड्यूटी के दौरान रन ओवर हो चुके हैं.
त्रस्त हैं एसी टीएल स्टाफ, गंभीर होंगे परिणाम
इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी कि एसी/टीएल स्टाफ रेल प्रशासन के निर्णय से त्रस्त हो चुके हैं. यूनियन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. अब तो आरपार का संघर्ष होगा. यदि रेल प्रशासन शीघ्रताशीघ्र कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय नहीं लेता है तो इसके गंभीर परिणाम रेल प्रशासन को भुगतना होगा.
यह कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे
शाखा सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि कोचिंग डिपो में शुरु हुए क्रमिक भूखहड़ताल आंंदोलन के प्रथम दिन कॉम सोमनाथ, कॉम शशिपाल मीणा, कॉम करन कुमार को मंडल सचिव मंडल, अध्यक्ष द्वारा तिलक लगाकर भूख हड़ताल पर बैठाया गया. इस अवसर पर काम. प्रहलाद सिंह सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में शादी के लिए गाइडलाइन जारी, 300 मेहमान हो सकेंगे शामिल, नवंबर-दिसंबर में 16 मुहूर्त
एमपी: बालाघाट में नक्सलियों ने दो गांव वालों की हत्या की, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 4 नक्सली ढेर
एमपी सरकार हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल रही, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन होगा नया नाम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान: एमपी में बैन होगी सलमान खुर्शीद की किताब
एमपी के इस जिले में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाए तो होगी FIR, कलेक्टर ने दिए आदेश
Leave a Reply