पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिद्धबाबा घमापुर स्थित पहाड़ी पर चल रहे जुआंफड़ पर देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस की दबिश में हमेशा की तरह फड़बाज दीपू ठाकुर फरार हो गया, वहीं पुलिस ने मौके से 26 जुआंडिय़ों को हिरासत में लेकर 1 लाख 33 हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन बरामद कर लिए है. क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दी गई दबिश से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.
पुलिस के अनुसार सिद्धबाबा घमापुर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी पर लम्बे समय से दीपू ठाकुर जुआंफड़ संचालित कर रहा है, हालांकि घमापुर थाना पुलिस को इस बात की खबर भी रही लेकिन दीपू ठाकुर के जुआंफड़ पर पुलिस द्वारा दबिश नही दी गई, यहां पर खुलेआम जुआंड़ी जाकर लाखों रुपए की हार जीत करते रहे. बीती रात भी पहाड़ी पर दीपू ठाकुर के जुआंफड़ पर करीब 26 जुआंड़ी जुआं खेल रहे है, इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस की दबिश से फड़बाज दीपू ठाकुर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, पुलिस ने मौके विजय कुमार मलिक निवासी लालमाटी द्वारका नगर, अशोक प्रजापति निवासी रज्जन डेयरी के पास, आशिक शाह निवासी हड्डी गोदाम हनुमानताल, निक्की उर्फ राजकुमार मौर्या निवासी चांदमारी तलैया घमापुर, सहबान अंसारी निवासी बड़ामदार छल्ला हनुमानताल, मनोज धनवानी निवासी गोपाल होटल के सामने, शक्ति शर्मा निवासी आईटीआई माढ़ेाताल, सहाबुद्दीन निवासी मक्कानगर गली नम्बर 5 हनुमानताल, गोलू कोरी निवासी सिद्धबाबा बिहारी मोहल्ला, प्रहलाद पटैल निवासी सिद्धबाबा, मोइनद्दीन अंसारी निवासी अंसार नगर पानी की तलैया गोहलपुर, सुनील तिवारी निवासी आईटीआई चुंगीनाका माढ़ेाताल, कमलसिंह चौहान निवासी करमेता पानी की टंकी के पास माढ़ोताल, सहीम मंसूरी निवासी मंडी मदार टेकरी हनुमानताल, मोहन पटैल निवासी लालमाटी साहू मोहल्ला, मंजीत ठाकुर निवासी सिद्धबाबा साहू मोहल्ला, निक्की सारवान निवासी चांदमारी घमापुर, शंकर अहिरवार निवासी राजाबाबू डेयरी के पास हनुमानताल, मनीष पटैल निवासी चांदमारी तलैया महेन्द्र किराना के पास, शमीम आरिफ निवासी चारखम्बा चौराहा गोहलपुर, करन कुकरेजा निवासी झामनदास चौक घमापुर, विनायक वर्मा निवासी चुंगी चौकी द्वारका नगर, समीर खान निवासी बाबाटोला राजा डेयरी के पास हनुमानताल, सिद्धांत पटैल निवासी दीनदयाल साहू आटा चक्की के पास माढ़ोताल, प्रदीप खत्री निवासी राजुल ड्यूपलेक्स नेपियर टाउन गोरखपुर व सुमित सोनकर निवासी ओमती को गिरफ्तार कर 1 लाख 33 हजार रुपए व मोबाइल फोन बरामद किए गए है. पुलिस ने मौके से एक नाल की पेटी भी जब्त की है जिसे दीपू ठाकुर रखकर बैठता रहा.
चर्चाओं मेें यह बात भी सामने आई है कि क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घमापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची रही, जिसने फड़बाज दीपू ठाकुर से यारी निभाते हुए भागने में मदद की, जिसके चलते फड़बाज दीपू ठाकुर मौके से भागने में सफल रहा, गौरतलब है कि शहर के बड़े जुआंफड़ों पर जब भी क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी है तो फड़बाज को मौके से भागने में पुलिस की ही भूमिका सामने आई हैै, यह बात अलहदा है कि पुलिस अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराई मोटर साइकल के परखच्चे उड़े, एक की मौत
जबलपुर में बच्चे को कुत्ते ने काटा, गुस्साए चाचा ने मार दी गोली..!
जबलपुर में बच्चे को कुत्ते ने काटा, गुस्साए चाचा ने मार दी गोली..!
Leave a Reply