क्रिप्टो करेंसी में आयी गिरावट: 6 फीसदी नीचे आई बिटकॉइन की वैल्यू

क्रिप्टो करेंसी में आयी गिरावट: 6 फीसदी नीचे आई बिटकॉइन की वैल्यू

प्रेषित समय :13:57:47 PM / Tue, Nov 16th, 2021

नई दिल्ली. नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज गिरावट का दौर बना हुआ है. बिटकॉइन 63,000 डॉलर के नीचे पहुंच गया है. मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 62,054 डॉलर पर आ गई है. बिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 डॉलर का हाई रिकॉर्ड टच किया था.

इसमें इस साल 114 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. चीन की क्रिप्टोकरेंसी क्रेकडाउन के दौरान जून महीने में बिटकॉइन 30,000 डॉलर से नीचे चला गया था. इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली है.

इसी तरह दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 6 फीसदी की गिरावट आई है और यह 4,400 डॉलर पर आ गया है. ईथर में भी बिटकॉइन की तरह तेजी देखने को मिली थी. Dogecoin Price: (CoinDesk) की रिपोर्ट के मुताबिक, Dogecoin 4 फीसदी से अधिक गिरकर 0.25 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. Shiba Inu: जबकि Shiba Inu 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है और यह 0.000051 डॉलर पर गया है. Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano और Solana में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर सरकार सतर्क, प्रधानमंत्री मोदी ने लिया ये बड़ा फैसला

इस्लाम में हराम है क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल, इंडोनेशिया में जारी किया गया फतवा

मोदी सरकार बहुत जल्द पेश करेगी क्रिप्टोकरेंसी बिल, क्रिप्टो ट्रेडिंग टैक्स पर भी विचार शुरू

Leave a Reply