नई दिल्ली. आज बुधवार 17 नवम्बर को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई है. इस बैठक में क्या फैसले लिए गए हैं इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उन जगहों को टेलिकॉम सुविधा से जोडऩे का फैसला किया है, जहां वर्तमान में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. इसके अलावा ग्रामीण जगहों को सड़कों से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को फिर से शुरू जाएगा. इससे देश के गांव-गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा.
मोबाइल टावर कनेक्टिविटी के तहत देश के पांच राज्यों-आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा के 44 जिलों के 7000 से ज्यादा गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. इन गांवों में 4जी मोबाइल की सुविधा उपलब्ध होगी. यह प्रोजेक्ट करीब 6466 करोड़ रुपए का होगा.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण की होगी शुरुआत
रोड कनेक्टिविटी की बात करें तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण एक और दो को पूर्व में चलाया जा चुका है. अब इसके तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत देश के उन गांवों और ग्रामीण हिस्सों को जोड़ा जाएगां, जहां अभी रोड की सुविधा नहीं है. सड़क का निर्माण जंगली एरिया, पहाड़ी एरिया, नदी और नालों पर किया जाएगा जिसमें बड़े-बड़े पुल शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुरुपर्व से पहले सिखों को मोदी सरकार की सौगात, खुला करतारपुर कॉरिडोर, जानें क्यों है खास?
पीएम मोदी के आने से पहले ही समाजवादियों ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
CAG मुख्यालय में पीएम मोदी ने किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण
Leave a Reply