गुना. गुना के कुंभराज इलाके में मृत गायों को अमानवीय तरीके से नगर परिषद के ट्रैक्टर के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में 3 मृत गायों को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटा जा रहा है. जैसे ही मामला सामने आया तो नगर परिषद कुंभराज के अधिकारी हरकत में आ गए और एक कर्मचारी को नोटिस जारी कर दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है.
कुंभराज के भमावद रोड स्थित रमानंद गोशाला में 3 गाय मर गईं थी. सेवादार ने इसकी सूचना नगर परिषद कुंभराज को दी. वहां से सिर्फ एक कर्मचारी को ट्रैक्टर लेकर भेज दिया गया, जिसमें ट्रॉली तक नहीं थी. यह कर्मचारी गायों को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटता हुआ 2 किलोमीटर तक ले गया. इससे मृत गायों का शरीर जगह-जगह छिल गया. खाल उधड़ गई.
इस मामले में चाचौड़ा एसडीएम वंदना राजपूत का कहना है कि मामला सामने आते ही नगर परिषद सीएमओ ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर दिया है. कार्यवाही की जाएगी. वहीं, कुंभराज नगर परिषद के सीएमओ का तबादला हो चुका है. फिलहाल, सीएमओ का चार्ज बीनागंज नगर परिषद एसडीएम प्रियंका सिंह के पास है. वे हफ्ते में एक दिन ही कुंभराज नगर परिषद कार्यालय में बैठ पाती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अबॉर्शन रोकने वाली दवा से बच्चे में होता है कैंसर का दोगुना जोखिम - स्टडी
जब जीवाश्म ईंधन उत्पादन दोगुना करने का है इरादा, तब कैसे पूरा होगा पेरिस समझौते का वादा?
चीन ने लॉन्च की हाइपरसोनिक मिसाइल, ध्वनि की गति से पांच गुना तेज रफ्तार
Leave a Reply