अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी पायलट और क्रू मेंबर सुरक्षित

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी पायलट और क्रू मेंबर सुरक्षित

प्रेषित समय :15:27:58 PM / Thu, Nov 18th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में क्रैश कर गया. हालांकि इसमें सवार 2 पायलट और 3 क्रू मेंबर सभी सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल मेंटेनेंस के तहत किया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर दिया जाएगा. अधिक जानकारी का इंतजार है.

इससे पहले सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी. वहीं अगस्त में भी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित रणजीत सागर बांध के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट मारे गए थे. हेलीकॉप्टर बांध से निर्मित जिस झील के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वह पंजाब के पठानकोट से 30 किलोमीटर दूर स्थित है.

21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि क्रैश होने से पहले ही पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित बाहर निकल आया था. ट्रेनिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद यह हादसा हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में लगभग 200 चीनी सैनिक सीमा के अंदर घुसे , भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

सुपर डांसर के सेट पर जजेस ने दी अरुणाचल प्रदेश के पारंपरिक पहनावे की झलक

पठानकोट में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर रणजीत सागर में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

महाराष्ट्र के जलगांव में हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 पायलट की मौत, दूसरा घायल

Leave a Reply