मौसम बदलते ही एलर्जी, वायरल संक्रमण या जीवाणु संक्रमण के कारण खासी सर्दी की समस्या इन दिनों घर घर में देखने को मिल रही है. कई बार ठंडी हवाओं के संपर्क में आने की वजह से तो कई बार ठंड लग जाने से भी यह समस्या शुरू होती है. वेबएमडीके मुताबिक, खांसी और सर्दी होना दरअसल शरीर की एक नैचुरल प्रक्रिया है जो वायरस और बैक्टीरिया को शरीर से बाहर निकालने का तरीका है. कई बार वायरस शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जो म्यूकस में जमा हो जाते हैं. इन्हें निकालने के लिए ही हमें सर्दी और खांसी होती है. अगर आप इसे दवाओं की बजाय नेचुरल तरीके से काम करने दें तो इसका दूरगामी असर अच्छा रहता है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किन घरेलू उपायों की मदद से खांसी सर्दी से आराम पा सकते हैं.
सर्दी-खांसी के घरेलू उपाय
1.गुनगुने पानी से करें गरारा
गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालें और इससे दिन में 3 से 4 बार गरारा करें. ऐसा करने से सर्दी, खांसी और गले में खराश में आराम मिलेगा और गले में सूजन को कम किया जा सकेगा.
2.लहसुन खूब खाएं
अगर आप विंटर में रोज लहसुन का सेवन करेंगे तो सर्दी से बच सकते हैं. बेहतर होगा अगर आप कच्चा लहसुन खाएं.
3.चिकन सूप पिएं
आप सर्दी खांसी को दूर करने के लिए रोज दो से तीन कप चिकन सूप पिएं. ये आपके गले में दर्द और सूजन को कम करेगा और इम्यूनिटी बढाएगा.
4.अदरक की चाय
अदरक की चाय सर्दी-खांसी के इलाज में मदद करती है. यह चाय कफ को सुखाने और बाहर निकालने में मदद करती है.
5.हल्दी वाला दूध
अगर आप गर्म दूध में हल्दी डालकर पिएं तो सर्दी और खांसी से लड़ने में मदद मिलती है. आप सोने से पहले एक गिलास हल्दी मिला गुनगुना दूध पिएं. सर्दी और खांसी से जल्दी आराम मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सफर में उल्टी से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों से दूर हो सकती है यह बीमारी
सर्दियों में नाक हो जाती है ड्राई तो ट्राई करें ये 4 घरेलू नुस्खे
बदलते मौसम में इन घरेलू नुस्खों से दूर करें त्वचा का सूखापन
Leave a Reply