राजस्थान के डूंगरपुर में 30 फीट नीचे खाई में गिरी इनोवा, 4 की मौत

राजस्थान के डूंगरपुर में 30 फीट नीचे खाई में गिरी इनोवा, 4 की मौत

प्रेषित समय :19:40:07 PM / Thu, Nov 18th, 2021

डूंगरपुर.  डूंगरपुर जिले में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बिछिवाड़ा थाना इलाके के तहत NH-48 पर एसयूवी इनोवा अनियंत्रित होकर पुल से 30 फीट नीचे गिर गई. हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हैं. घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया.

पुलिस के अनुसार उदयपुर के डबोक में रहने वाले 7 लोग इनोवा कार से गुजरात की तरफ जा रहे थे. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर आरा पुलिया के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, चार लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान एक और घायल शख्स की मौत हो गई.

पुलिस ने मृतकों के शव डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. घायलों को बिछीवाड़ा के प्राथमिक उपचार केंद्र के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल, मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हुई है. परिजनों के आने के बाद ही बाकी जानकारी मिल सकेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के भीलवाड़ा में नशे में धुत्त ट्रेलर चालक ने सड़क पर खड़े बारातियों को रौंद डाला, 4 की मौके पर ही मौत

राजस्थान में गैस टैंकर से टकराई जीप, भिड़ंत के बाद तेज हुआ धमाका, 1 युवक जिंदा जला

राजस्थान में प्रवासी पक्षी कुरजां में फैला बर्ड फ्लू, 189 की मौत

राजस्थान हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय: तलाक के लिए छह माह तक अलग रहना आवश्यक नहीं

दुबई एक्सपो में राजस्थान के मंत्री धारीवाल, परसादी लाल, अर्जुन बामनिया सहित उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा

Leave a Reply