आज फिर एमपी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वागत के लिए थोड़ी देर में खजुराहो जाएंगे मुख्यमंत्री

आज फिर एमपी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वागत के लिए थोड़ी देर में खजुराहो जाएंगे मुख्यमंत्री

प्रेषित समय :10:48:48 AM / Fri, Nov 19th, 2021

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फिर मध्य प्रदेश आएंगे. वह करीब 2 बजे खजुराहो पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनका स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यह ट्रांजिट विजिट है. वह यहां महज 15 मिनट ही रुकेंगे और फिर उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम वहां एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे और अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी करेंगे. पीएम खजुराहो एयरपोर्ट से सीधे झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 11:45 बजे राजधानी से रवाना होंगे. खजुराहो में इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. जानकरी के मुताबिक, झांस के बाद पीएम मोदी शाम को ग्वालियर भी आएंगे. वह यहां डिफेंस की हवाई पट्टी से दिल्ली रवाना होंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को राजधानी भोपाल में थे. वह यहां आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने ने जनजाति समुदाय के लिए कई घोषणाएं की थीं और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी किया था.

मध्य प्रदेश आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी. आगामी संसद सत्र में इस बारे में जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. केंद्र सरकार इसके लिए कमेटी का गठन करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लाख जतन के बावजूद किसानों के धड़े को समझा नहीं पाई और देशवासियों से क्षमा मांगता हूं कि हमारे ही प्रयासों में कोई कमी रही होगी. पीएम ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा कि गुरुपर्व के मौके पर आप अपने घर और खेत पर लौटें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी की भिंड पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में अमेजन को भेजा नोटिस: गृहमंत्री बोले अमेजन को पकड़कर लाएगे, देखें वीडियो

एमपी की भिंड पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में अमेजन को भेजा नोटिस: गृहमंत्री बोले अमेजन को पकड़कर लाएगे

एमपी के जबलपुर में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने आरकेसिंह सैनी, देखें वीडियो

आबकारी विभाग का आदेश: एमपी के इस जिले में दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को ही मिलेगी शराब

आबकारी विभाग का आदेश: एमपी के इस जिले में दोनों डोज लगवाने वाले लोगों की ही मिलेगी शराब

Leave a Reply