आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ में 17 की मौत, 100 लापता

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ में 17 की मौत, 100 लापता

प्रेषित समय :09:37:58 AM / Sat, Nov 20th, 2021

अमरावती. आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ से हर तरफ तबाही का मंजर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 100 लोग लापता हैं. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते राज्य के चार जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. शुक्रवार को रायलसीमा के तीन जिलों और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है. कडप्पा जिले में अब भी 12 लोग लापता हैं. वायुसेना, एनडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचाया है.

चेयुरु नदी के ओवरफ्लो होने के चलते अन्नामय्या सिंचाई परियोजना का पानी राजमपेट विधानसभा क्षेत्र और कडप्पा जिले के कई हिस्सों में फैल गया. आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट की एक बस रामपुरम में फंस गई. कई लोगों को बचाया गया. लेकिन इसके बावजूद 12 लोगों की मौत हो गई. सात शव गंडलुरु के पास, तीन रायवरम के पास, जबकि दो शव मंडपल्ली के पास मिले.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और हालात के बारे में जानकारी ली और राज्य को सभी सहायता पहुंचाने का वादा किया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

उफनती नदियों और नहरों से कई जिलों में बाढ़ आ गई है, कुछ स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं और जनजीवन पटरी से उतर गया है. शुक्रवार को रेनिगुंटा में तिरुपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ान परिचालन के लिए खोला गया, लेकिन तिरुमला पहाड़ियों को जाने वाली दो घाट सड़कें बंद रहीं. अलीपीरी से तिरुमला को जाने वाली सीढ़ीदार सड़क को भूस्खलन और बाढ़ से बड़ा नुकसान पहुंचा है और उसे बंद कर दिया गया है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार तड़के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच के तट को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.आईएमडी के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र चेन्नई और पुडुचेरी के बीच तट को पार कर गया. 19 नवंबर 2021 को तड़के तीन से चार बजे के बीच पुडुचेरी और चेन्नई के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के आसपास के तटों को पार कर गया. अभी इन इलाकों में और बारिश की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण: दिल्ली- एनसीआर में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रकों की एंट्री बैन

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं हुआ तो दिल्ली में कटेगा 10000 रुपए का चालान, पेट्रोल पंप पर 1600 वॉलेंटियर करेंगे जांच

दिल्ली में प्रदूषण पर SC ने केंद्र और राज्यों से कहा- वर्क फ्रॉम होम पर करें विचार, किसान न जलाएं पराली

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हम पूर्ण लॉकडाउन को तैयार

Leave a Reply