चंडीगढ़. खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तानी संगठन 'वारिस पंजाब देÓ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सात साथियों को जल्द पंजाब लाया जा सकता है. पंजाब सरकार ने इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जारी रखने से इनकार कर दिया है.
पंजाब पुलिस सभी को डिबरूगढ़ जेल से गिरफ्तार कर पंजाब लाएगी और पंजाब के थानों में दर्ज सभी मामलों में कार्रवाई करेगी. वहीं, अमृतपाल सिंह और साथी पप्पलप्रीत सिंह अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगे, क्योंकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही उनकी एनएसए की अगली सुनवाई 22 मार्च को होने वाली है, जिसके बाद सरकार आगे का फैसला लेगी.
ये सभी आरोपी फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं और अब इन्हें पंजाब की जेलों में ट्रांसफर किया जाएगा. वहीं, वकील राजदेव खालसा ने भी बताया कि अभी तक पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-