तेजी से बिना लक्षण वाला संक्रमण फैला रहा है डेल्टा का सब वेरिएंट

तेजी से बिना लक्षण वाला संक्रमण फैला रहा है डेल्टा का सब वेरिएंट

प्रेषित समय :11:25:36 AM / Sat, Nov 20th, 2021

कोरोना वायरस के अति संक्रामक डेल्टा का सब वेरिएंट एवाई.4.2 ब्रिटेन में तेजी से बिना लक्षण वाला संक्रमण फैला रहा है. लंदन के इम्पीरियल कॉलेज के शोध में यह दावा किया गया है. शोध में बताया गया है कि ब्रिटेन में सिक्वेंस किए गए 12 फीसदी नमूनों में डेल्टा का सब वेरिएंट पाया गया है.

मूल डेल्टा की तुलना में सिर्फ एक तिहाई में ही सब वेरिएंट से संक्रमित लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए. यह सब वेरिएंट थोड़ा ज्यादा संक्रामक है. लेकिन राहत की बात है कि डेल्टा की तुलना में गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है.

साथ ही यह डेल्टा की तरह टीकों को भी चकमा देने में सक्षम नहीं है. शोधकर्ताओं ने बताया कि एसिम्टोमैटिक लोगों को ज्यादा समय तक पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि लक्षण नहीं होने के चलते खांसी जैसी समस्या नहीं होगी जिससे यह कम तेजी से फैलता है. इसके चलते लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना भी नहीं रहती है.

एसिम्टोमैटिक वो लोग होते हैं जिनमें कोरोना का वायरल लोड तो है यानी वो पॉजिट‍िव तो हैं, लेकिन उनमें कोरोना के कम या बिल्‍कुल भी लक्षण नजर नहीं आते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोटे बच्चों को ज्यादा रहता है कोरोना के गंभीर संक्रमण का खतरा

कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट, 24 घंटे में मिले 11,106 नए मामले; 459 की मौत

ट्रेनों में फिर मिलेगा पका हुआ खाना, लगेगी पेंट्री कार, कोरोना की वजह से बंद सर्विस दोबारा शुरू करने का फैसला

कोरोना होने पर बढ़ जाता है मानसिक बीमारियों का खतरा - स्टडी

Leave a Reply