नई दिल्ली. यात्रियों के लिए ट्रेन में पके हुए खाने की सुविधा दोबारा शुरू होने वाली है. कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को लिखे लेटर में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को खाने की सर्विस फिर से शुरू करने के लिए कहा है. बोर्ड ने यह भी कहा कि यात्रियों को रेडी-टू-ईट खाना भी परोसा जाता रहेगा.
सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रियों की जरूरत और देश भर के रेस्टोरेंट, होटलों और ऐसी दूसरी सर्विस में कोविड प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने खाने की सर्विस दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. इस महीने की शुरुआत में रेलवे ने ट्रेनों का स्पेशल टैग भी खत्म कर दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पमरे ने 6 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट शुरू की, अप-डाउनर्स को मिलेगा लाभ
ट्रेनों में पैंट्री कार के चूल्हे बदलने की तैयारी, अब इस नई तकनीक से पकेगा खाना
छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
Leave a Reply