कोटा मंडल में स्थानांतरण पर आए रनिंग स्टाफ का डबलूसीआरईयू लोको शाखा ने किया स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान

कोटा मंडल में स्थानांतरण पर आए रनिंग स्टाफ का डबलूसीआरईयू लोको शाखा ने किया स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान

प्रेषित समय :17:50:55 PM / Sat, Nov 20th, 2021

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में विगत कुछ माह में अन्य मंडलों और रेलवे से स्थानांतरण पर आए लोको पायलट और सहा लोको पायलट साथियों का आज डबलूसीआरईयू लोको शाखा द्वारा स्वागत और अभिनन्दन किया.

यूनियन की लोको शाखा के तत्वाधान में आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने सभी नव आगुंतक लोको पायलट और सहा लोको पायलट साथियों का माल्यार्पण कर कोटा मंडल और डबलूसीआरईयू परिवार में उनका स्वागत किया तथा अपने संबोधन में उन्हें डबलूसीआरईयू के इतिहास, क्रियाकलाप और रनिंग स्टाफ हेतु यूनियन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी. नव आगुंतक साथियों में कॉम राजेन्द्र सिंह , गोपी राम जाट, सुमेर सिंह सैनी, पंकज जिंदल, दीपक प्रजापति, रूचित शर्मा, भारत नागर, उमेश नागर, राम हेत योगी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन लोको शाखा अध्यक्ष कॉम नरेश मालव ने किया .

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोको शाखा कार्यकारी अध्यक्ष कॉम उदय प्रकाश मीणा, शाखा पदाधिकारी कॉम अनिल सिंह, चेतराम मीणा, मस्तराम जाट, डी डी सैनी, नरेंद्र शर्मा, भूदेव सिंह, कलामुदीन, महेश शर्मा, रमीज रजा, मनोज हाड़ा, राकेश भार्गव, हरिकेश मीणा, अशोक मीणा, अजय कुमार, हनुमान नागर, मुकेश चंद सहित अन्य साथी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा मंडल से NWR स्थानांतरित हुए एएलपी का WCREU ने किया सम्मान

कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन

कोटा पहुंचे पमरे के महाप्रबंधक, WCREU ने रेल कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपा, जीएम ने दिया निराकरण का भरोसा

WCREU के प्रयास से कोटा मंडल के शंटर स्टाफ को मिली खुशखबरी, गुड्स लोको पायलट पदोन्नति प्रक्रिया हुई प्रारंभ

कोटा: डबलूसीआरईसीसीएस लि. की वार्षिक आमसभा 30 अक्टूबर को, रेल कर्मी शेयरधारकों के हित में लिये जाएंगे निर्णय

Leave a Reply