कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन

कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन

प्रेषित समय :17:09:53 PM / Tue, Nov 9th, 2021

कोटा. मंडल रेल चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की नाक के नीचे चल रहे कोटा मंडल के सबसे बड़े अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने अपनी जमकर नाराजगी जताते हुए आज मंगलवार 9 नवम्बर को अस्पताल परिसर में सी एम एस कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि मंडल रेल चिकित्सालय लगातार दुर्दशा का शिकार होता जा रहा है. विशेषकर हॉस्पिटल कार्यालय में 6 स्वीकृत लिपिक के पदों पर केवल 2 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसके कारण हॉस्पिटल स्टाफ के विभिन्न भत्ते जैसे मासिक वेतन, ट्यूशन फीस, ओवर टाइम का भुगतान, पास, पीटीओ जारी करना, वेतन वृद्धि लगाना, फिक्सेशन करना, पदोन्नति आदेश जारी करना आदि विभागीय कार्य कई माह से नहीं हो पा रहे. साथ ही भर्ती मरीजों के पुनर्भरण प्रकरण भी महीनों से लंबित पड़े है. इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल में दवाई की उपलब्धता, रेफरल सिस्टम में अनावश्यक देरी, हॉस्पिटल विजिट कमेटी की मीटिंग नहीं होना इत्यादि समस्याओं की तरफ यूनियन पत्रचार के माध्यम से अस्पताल प्रशाशन को अवगत करवा रही है, लेकिन सीएमएस एवं ए सी एम एस के नकारत्मक रवैए के कारण कोई सुधार नहीं हो पा रहा. रेफरल सिस्टम में हो रही देरी के कारण यूएमआईडी कार्ड धारक रेल कर्मचारी और उनके परिवारजनों का बीमारी की अवस्था में सीधे रेफरल हॉस्पिटल पहुंच इलाज करवाने के प्रकरणों में लगातार वृद्धि हो रही है. इन सभी समस्याओं से आक्रोशित हॉस्पिटल स्टाफ और रेल कर्मियों ने आज यूनियन के बैनर तले एकत्रित होकर अस्पताल प्रशाशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की.

 

सीएमएस कार्यालय के समक्ष हुई आमसभा और विरोध प्रदर्शन को यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कॉम राकेश मित्तल, सहा मंडल सचिव कॉम बीएन शर्मा, डीआरएम शाखा सचिव कॉम संजय शिवा, अध्यक्ष कॉम राजकुमार सरसिया ने संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने सीधे शब्दों में प्रशाशन को आगाह किया कि यदि यूनियन की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो यूनियन बड़े आंदोलन पर मजबूर होगी, जिसकी समस्त जवाबदारी अस्पताल प्रशाशन कि होगी. इस अवसर पर यूनियन द्वारा सी एम एस कोटा को ज्ञापन भी सौंपा गया. कार्यक्रम का संचालन डबलूसीआरईयू जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर कॉम नरेश मालव ने किया.

विरोध प्रदर्शन में यूनियन कि डीआरएम शाखा पदाधिकारी कॉम धर्मवीर चौधरी, मोहन लाल जाट, संजय अहिरवार, बी पी मीणा, सुषमा राठौर, एस के वर्मा, हर्षवर्धन, वी के गर्ग, मनीष सिंघल, गुड्डी मीणा, चंदन तथा संजय चौहन, कलामुद्दिन, मस्तराम जाट, जितेंद्र केन, अनिल, राजेन्द्र, भूपेंद्र, गौरव कश्यप, ओम प्रकाश राजपूत, अनिल शर्मा, पंकज टटवाल, विनोद शर्मा, तुलसी यादव, नरेंद्र, शैतान सिंह, दुष्यंत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा पहुंचे पमरे के महाप्रबंधक, WCREU ने रेल कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपा, जीएम ने दिया निराकरण का भरोसा

WCREU के प्रयास से कोटा मंडल के शंटर स्टाफ को मिली खुशखबरी, गुड्स लोको पायलट पदोन्नति प्रक्रिया हुई प्रारंभ

कोटा: डबलूसीआरईसीसीएस लि. की वार्षिक आमसभा 30 अक्टूबर को, रेल कर्मी शेयरधारकों के हित में लिये जाएंगे निर्णय

डबलूसीआरईसीसी लि. के साधारण सभा की बैठक 30 अक्टूबर को पमरे के कोटा में आयोजित

कोटा डबलूसीआरईयू ओपन लाइन शाखा की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, इन पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

डबलूसीआरईयू महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा मंडल के लाखेरी से गुडला तक तूफानी दौरा, रेलकर्मियों की समस्याएं जानी

Leave a Reply