नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने अब बीएसएनल और एमटीएनल की कुछ सम्पत्तियों को बेचने की कवायद शुरू की है. इन सम्पत्तियों की कुल कीमत 1100 करोड़ रुपए है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड दस्तावेजों के अनुसार, सरकार ने सरकारी दूरसंचार कंपनियों एमटीएनएल और बीएसएनएल की अचल संपत्ति को बेचने के लिए सूचीबद्ध किया है. इनमें हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता स्थित बीएसएनएल संपत्तियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 800 करोड़ रुपए रखी गई है. वहीं मुंबई के गोरेगांव के वसारी हिल स्थित एमटीएनएल संपत्तियों को लगभग 270 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
ओशिवारा स्थित एमटीएनएल के 20 फ्लैटों को भी कंपनी की संपत्ति मुद्रीकरण योजना के हिस्से के रूप में बिक्री के लिए रखा गया है. फ्लैटों में 1 कमरे के सेट की दो इकाइयां, 1 बेडरूम हॉल और किचन (1 बीएचके) की 17 इकाइयां और 2 बीएचके की एक इकाई शामिल हैं. इनका आरक्षित मूल्य 52.26 लाख रुपये से लेकर 1.59 करोड़ रुपये तक है.
14 दिसंबर तक होगी संपत्तियों की ई-नीलामी
एमटीएनएल की संपत्तियों की ई-नीलामी 14 दिसंबर को होगी. संपत्ति मुद्रीकरण एमटीएनएल और बीएसएनएल के लिए 69,000 करोड़ रुपये की पुनरुद्धार योजना का हिस्सा है जिसे सरकार ने मंजूरी दी है. बता दें, विपक्ष सरकार की ऐसी कवायद पर लगातार हमलावर हो रहा है. बीएसएनएल और एमटीएनएल की सम्पत्तियों को बेचने की खबर पर भी बवाल मच सकता है. केंद्र सरकार पर सरकारी सम्पत्तियों को बेचने और देश को निजी हाथों में सौंपने के आरोप लगते रहे हैं.
वर्चुअल सुनवाई के दौरान बनियान में ही आ गया शख्स, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना
दिल्ली में फिर लौटेगा ऑड-ईवन! गाड़ियों पर पेट्रोल-डीजल या CNG का स्टिकर जरूरी
दिल्ली एयरपोर्ट पर 42 करोड़ का 85 KG सोना पकड़ा, चीनी नागरिक सहित 4 विदेशी गिरफ्तार
Leave a Reply