चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सिंह ने कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से पटियाला छोड़कर कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगे. अटकलें हैं कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला से अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले सिंह ने कहा था कि पटियाला से चुनाव लड़ने पर सिद्धू की जमानत जब्त हो जाएगी.
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में पटियाला से शिरोमणि अकाली दल के जनरल जेजे सिंह (रिटायर्ड) और आम आदमी पार्टी के बलवीर सिंह को हराया था. AAP यहां दूसरे स्थान पर रही थी.
इसी महीने अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ की घोषणा की थी. सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से सियासी संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्य सरकार से बाहर निकलने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे अकाली से अलग हुए समूहों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिद्धू ने की पाक पीएम की तारीफ, बोले- हमें सीमाएं खोल देनी चाहिए
सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम पर बीजेपी का हमला, राहुल गांधी पर साधा निशाना
पंजाब कांग्रेस के रूठे अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू माने, संभाला कामकाज
Leave a Reply