जबलपुर में कियोस्क संचालक को पता नहीं चला तीन महिलाओं ने बैग से चोरी कर लिए दो लाख रुपए

जबलपुर में कियोस्क संचालक को पता नहीं चला तीन महिलाओं ने बैग से चोरी कर लिए दो लाख रुपए

प्रेषित समय :18:58:04 PM / Tue, Nov 23rd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा बाजार में किराना का सामान लेने रुके कियोस्क संचालक सुभाष कुमार लोधी के बैग से तीन शातिर महिलाओं ने दो लाख रुपए पार कर दिए. सुभाष ने किराना का सामान रखने जैसे ही बैग खोला तो स्तब्ध रह गया, बैग में रखे दो लाख गायब हो चुके थे. युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने शातिर चोर महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया पौड़ी निवासी सुभाष कुमार लोधी उम्र 29 वर्ष गांव में अतिथि शिक्षक के पद पर स्कूल में कार्यरत रहा, इसके बाद उसने स्टेट बैंक आफ इंडिया से कियोस्क सेंटर खोल लिया, जिसके चलते उसने रुपयों की जरुरत होती तो वह बैंक से रुपए निकालता रहा, पिछले दिन सुभाष ने बैंक से दो लाख रुपए निकाले और घर के लिए रवाना हो गया, रास्ते में झंडा चौक के पास पारु ल किराना दुकान पहुंचा, जहां वह शक्कर ले रहा था, इस दौरान तीन महिलाओं ने सुभाष को घेर लिया, सुभाष लोधी ने यही समझा कि शायद वे भी किराना का सामान लेने आई होगी, वह किराना का सामान लेने के लिए बातचीत कर रहा था, इस दौरान एक महिला ने सुभाष के बैग से दो लाख रुपए चोरी कर लिए, फिर तीनों वहां से चली गई. सुभाष ने शक्कर रखने जैसे ही बैग खोला तो देखा कि रुपया नहीं है, जिससे वह घबरा गया, उसने तत्काल ही किराना दुकान संचालक को जानकारी दी, इसके बाद थाना सिहोरा पहुंचकर पुलिस को बताया, पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले, जिसमें तीन महिलाएं दिख रही है, एक महिला बैग से रुपए निकाल रही है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर तीनों महिलाओं की पहचान कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दक्षिण भारत में भारी बारिश का असर, जबलपुर से गुजरने वाली दो गाडिय़ां निरस्त

जबलपुर में सट्टा किंग चीनी जैन के घर व फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, बाप-बेटा खिला रहे थे क्रिकेट का सट्टा

जबलपुर में खेत के रास्ते को लेकर वृद्धा की हत्या..!

जबलपुर में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे से पीटकर सरपंच की हत्या

जबलपुर शहर भर में 23, 24 एवं 25 को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी, यह है कारण

Leave a Reply