पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लम्बे समय से क्रिकेट का सट्टा खिला रहे पवन जैन उर्फ चीनी व उसका बेटा पर्व जैन अपने भालदारपुरा कोतवाली व लम्हेटा भेड़ाघाट घाट के समीप अपने फार्म हाउस में वेतन पर लड़के रखकर क्रिकेट सट्टा का कारोबार कर रहा है, आज पुलिस की टीम ने सट्टा किंग चीनी के दोनों ठिकानों पर छापा मार दिया, जहां से पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जो चीनी जैन के लिए क्रिकेट का सट्टा खिलाते रहे, वहीं चीनी जैन उसका बेटा पर्व उर्फ चाटू व पांच युवक भाग निकले. पुलिस ने मौके पर मोबाइल फोन, रिकार्डर, नगदी रुपया, लाखों रुपए के हिसाब का रजिस्टर बरामद किया है. पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस की कार्यवाही से भालदारपुरा क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.
पुलिस के अनुसार भालदारपुरा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला पवन उर्फ चीनी जैन अपने बेटे पर्व जैन, साथी अनिके त साहू उर्फ अन्नू के साथ मिलकर घर के अंदर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 20-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा का दांव लगवाकर लाखों रुपए की हारजीत कर रहा था, इसी तरह बेटा पर्व उर्फ चाटू जैन के कहने पर चुनमुन उर्फ आकाश नामदेवए राजेश एवं अंकित लोधी लम्हेटा घाट स्थित फार्म हाउस क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे थे, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की अलग अलग टीमों ने दोनों स्थान पर एक साथ दबिश दी, भालदारपुरा स्थित घर में पुलिस की दबिश से चीनी जैन भाग निकला, वहीं पुलिस ने अनिकेत साहू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं भेड़ाघाट में बबलू जैन के फार्म हाउस पर दबिश पर अशोक सेन उम्र 34 वर्ष निवासी चौकीताल भेड़ाघाट को पकड़ा, इस बीच चुनमुन उर्फ आकाश नामदेवए राजेश एवं अंकित लोधी भाग निकले. फार्म हाउस में अशोक सेन से पूछताछ में बताया कि वह चीनी जैन के फार्म हाउस में चौकीदारी करता है, चीनी व उसके बेटे पर्व जैन ने कहा कि तीन लड़कों को भेज रहे है, जिन्हे सामने के मकान की चाबी दे देना, जहां पर तीनों क्रिकेट का सट्टा खिलाएगें. पुलिस की दोनों स्थानों पर दबिश से भगदड़ मची रही, पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सट्टा किंग पवन उर्फ चीनी जैन उसके बेटे पर्व उर्फ चाटू जैन व उसके तीन साथियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है, जिन्हे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. सट्टा किंग पवन जैन के ठिकानों बड़े अवैध कारोबार का खुलासा करने में कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता, एसआई अनिल गौर, नरेश झारिया, एएसआई राजेश पटैल, संतराम बागरी, आरक्षक संतोष, धर्मेन्द्र, गढ़ा टीआई राकेश तिवारी, एसआई बृजेन्द्र तिवारी, नीलेश पोर्त, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक अरूण, सचिन, राजेश्वर, विवेक, थाना भेडाघाट के एसआई राजेश धुर्वे, रामाशीष यादव, आरक्षक सुधीर, की सराहनीय भूमिका रही.
फार्म हाउस से बरामद किया गया सामान-
पुलिस ने फार्म हाउस से लेनेवो कम्पनी का 1 लैपटाप, 12 मोबाईल, 2 रिकार्डर, 1 बॉक्स मशीन जिसमे लगे 7 मोबाईल, 1 कैलकुलेटर, रबर, पैंसिल, 1 रजिस्टर जिसमे कुछ मोबाईल नम्बर तथा क्रिकेट पर लगाये गये सट्टे का लाखों रुपए का हिसाब लिखा है, स्कूटी क्रमंाक एमपी 20 एसपी 3967, मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एम डब्ल्यू 1030 बरामद किए गए है.
भालदारपुरा स्थित घर से बरामद सामान में नोट गिनने की मशीन मिली-
चीनी जैन के घर से क्रिकेट सट्टे का लाखों रुपए का हिसाब, नगदी 35 हजार 800 रूपये, ए नोट गिनने की मशीन, एक खुखरीनुमा चाकू, सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
शहर में और भी हैं सट्टा किंग-
सूत्रों की माने तो पवन उर्फ चीनी जैन के अलावा और भी सट्टा किंग शहर में है जो लम्बे समय से सट्टा का कारोबार संचालित कर करोड़ों रुपए क मा चुके है, जिन्होने शहर में कई संपत्तियां बना ली है, जिनके नागपुर, मुम्बई से लेकर दुबई तक लिंक है, इनका सारा कारोबार सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा है, जिसके चलते आज तक इनपर दबिश नहीं दी गई है. लग्जरी वाहनों में घूम-घूम कर सट्टा कारोबार संचलित करने वाले शहर के ये सट्टा किंगों को पुलिस ने सूचीबद्ध करना शुरु कर दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में खेत के रास्ते को लेकर वृद्धा की हत्या..!
जबलपुर में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे से पीटकर सरपंच की हत्या
जबलपुर में काम न मिलने के कारण पहली बार की लूट की वारदात, पकड़े गए
जबलपुर शहर भर में 23, 24 एवं 25 को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी, यह है कारण
जबलपुर : एसीटीएल स्टाफ की भूख हड़़ताल के 7 दिन, सोमवार से ट्रेन में नहीं जाएंगे
Leave a Reply