शुक्रवार 14 मार्च , 2025

अफगानिस्‍तान पहुंचेगा भारत का गेहूं, पाकिस्तान सरकार ने खोला रास्‍ता

अफगानिस्‍तान पहुंचेगा भारत का गेहूं, पाकिस्तान सरकार ने खोला रास्‍ता

प्रेषित समय :10:11:16 AM / Tue, Nov 23rd, 2021

इस्लामाबाद. पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने भारत के गेहूं को अफगानिस्‍तान भेजने के लिए अपने सभी रास्‍ते खोल दिए हैं. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रालयों को सहायता देने का निर्देश दिया. पिछले महीने अफगानिस्‍तान को लेकर रूस में आयोजित हुए मॉस्‍को फॉर्मेटके दौरान भारत ने तालिबान के नेताओं से मुलाकात की थी. बैठक में दौरान भारत ने अफगानिस्तान को तत्काल मानवीय मदद देने की पेशकश की थी. तालिबान शासन के आने के बाद अफगानिस्तान में ये भारत की तरफ से पहली मदद होगी. इससे पहले ईरान, यूएई और पाकिस्तान जैसे देशों ने अफगानिस्तान में रसद और मेडिकल सप्लाई भेजी हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में करीब 4 करोड़ लोगों के सामने विकट खाद्य संकट पैदा हो सकता है जबकि करीब 90 लाख पहले से भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान अंतर-मंत्रालयी समन्वय प्रकोष्ठ (एआईसीसी) की बैठक के दौरान सभी मंत्रालयों को अफगानिस्‍तान को ज्‍यादा से ज्‍यादा सुविधा देने का निर्देश दिया. उन्होंने 5 बिलियन रुपये की मानवीय सहायता के तत्काल शिपमेंट का आदेश दिया, जिसमें 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं, आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति, शीतकालीन आश्रय और अन्य आपूर्ति सहित खाद्य वस्तुएं शामिल हैं. बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त सलाहकार श्री शौकत फयाज तारिन, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ मोईद यूसुफ और वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्‍तानी टीम की 'हरकत' से मेजबान बांग्‍लादेश में बवाल, बैन करने की उठी मांग

पाकिस्‍तान के कटोरे में सऊदी अरब ने फिर डाला तेल और डॉलर

पाकिस्‍तानी झंडे में लिपटा दिखा अलगाववादी नेता गिलानी का शव, FIR दर्ज की

तालिबानी राज का असर, पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान वनडे सीरीज स्‍थगित

पाकिस्‍तान से हार के बाद बढ़ी भारत की टेंशन, हार्दिक पंड्या को ले जाया गया अस्‍पताल

Leave a Reply