नई दिल्ली. सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कपड़े पर बढ़ाई गई जीएसटी की दरों को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि 'अच्छे दिनों' का पर्दाफाश जारी है. दरअसल वित्त मंत्रालय ने कपड़े पर लगने वाले जीएसटी दर को बढ़ाकर 5 से 12 फीसदी करने का फैसला किया है. केंद्र का ये फैसला 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.
राहुल गांधी ने केंद्र के फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, GST में किया 140% विकास. जारी है अच्छे दिनों का पर्दाफाश.
वित्त मंत्रालय ने हाथ से बनाए जाने वाले फाइबर (एमएमएफ), धागा, कपड़े और परिधान पर एक समान 12 प्रतिशत की जीएसटी दर अधिसूचित कर दी है. इस तरह एमएमएफ कपड़ा मूल्य श्रृंखला में विपरीत कर संरचना को ठीक कर दिया गया है. वर्तमान में एमएमएफ पर 18, एमएमएफ धागा पर 12 और एमएमएफ कपड़े पर 5 प्रतिशत जीएसटी दर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लखनऊ में हाईराइज बिल्डिंग की बालकनी में तीन दिन तक नहीं सुखा सकेंगे कपड़े
लड़कियों को छोटे कपड़े पहनकर भी क्यों नहीं लगती ठंड ?
अचानक बीच चौराहे पर 50 एयर होस्टेस ने उतार दिए कपड़े, चौंका देगी वजह
अचानक बीच चौराहे पर 50 एयर होस्टेस ने उतार दिए कपड़े, चौंका देगी वजह
सैलरी कट और नौकरी जाने की वजह से 50 एयर होस्टेस ने बीच चौराहे पर उतारे कपड़े
Leave a Reply