नई दिल्ली. आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आ सकती है. क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है. केंद्र सरकार ने अपने इंसरजेंसी स्ट्रैटेजिक रिजर्व से 5 मिलियन बैरल कच्चा तेल बाजार में बेचने का फैसला लिया है. सरकार के इस कदम से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीदें है.
सूत्रों के मुताबिक भारत के पास 38 मिलियन बैरल कच्चा तेल का रिजर्व है जो देश के पूरब और पश्चिम कोस्टल एरिया में अंडरग्राउंड स्टोर कर रखा गया है. जिसमें से 5 मिलियन बैरल तेल अगले 7 से 10 दिनों के भीतर बाजार में उतारा जाएगा. इससे पहले अमेरिका, जापान, चीन समेत कुछ और देशों ने भी कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के मद्देनजर अपने रणनीतिक रिजर्व से कच्चा तेल बाजार में बेचने का फैसला किया है. इन देशों के इस फैसले के बाद से कच्चे तेल की बढ़ती कीमत पर लगाम भी लगी है.
केंद्र सरकार अपने स्ट्रैटेजिक रिजर्व में स्टोर कर रखा गया ये कच्चा तेल मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को बेचेगी जिनकी रिफाइनरी इन रिजर्व से पाइपलाइन के जरिये जुड़ी हुई है. सरकार ने संकेत दिये हैं कि जरुरत पड़ने पर सरकार इन स्ट्रैटेजिक रिजर्व से और कच्चा तेल बाजार में बेच सकती है जिससे आम लोगों को महंगे ईंधन की मार से राहत दी जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में फिर लौटेगा ऑड-ईवन! गाड़ियों पर पेट्रोल-डीजल या CNG का स्टिकर जरूरी
हरियाणा में आज पेट्रोल पंप मालिक 24 घंटे की हड़ताल पर, लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
COP26 में ग्लासगो समझौते ने की पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए सड़क के अंत की शुरुआत
मोदीजी! गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम घटाओ या मत घटाओ, शपथ-पत्र दो कि चुनाव के बाद बढ़ाओगे नहीं?
Leave a Reply