प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्‍ली सरकार का बड़ा कदम, कंस्ट्रक्शन का काम रोका, मजदूरों को मिलेगी आर्थिक मदद

प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्‍ली सरकार का बड़ा कदम, कंस्ट्रक्शन का काम रोका, मजदूरों को मिलेगी आर्थिक मदद

प्रेषित समय :14:55:26 PM / Thu, Nov 25th, 2021

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली इस वक्‍त वायु प्रदूषण की जबरदस्त चपेट में है. इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से प्रदूषण का स्तर कम हो रहा था, लेकिन आज फिर से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दिख रही है. इसके मद्देनजर आज से कंस्ट्रक्शन का काम रोका जा रहा है. साथ ही मजदूरों को आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके लिए एक रूपरेखा तैयार की जा रही है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकारी कॉलोनियों से प्राइवेट बसें चलाई जाएंगी. पास के मेट्रो स्टेशन से शटल बस सर्विस शुरू होगी, जिससे लोग मेट्रो से आएं और आसानी से दफ्तर पहुंचें. उनकी कॉलोनियों से भी बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे लोग अपने निजी वाहन से ना आएं.

वहीं, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण कंस्ट्रक्शन गतिविधियों पर रोक के मद्देनजर मैंने आज मजदूरों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया है. हम श्रमिकों को उनके न्यूनतम वेतन के अनुसार मुआवजा भी देंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्‍ली में प्रदूषण का कहर जारी, राजधानी का AQI 362 रहा; फिलहाल राहत की उम्‍मीद नहीं

त्रिपुरा हिंसा में दिल्‍ली की दो महिला पत्रकारों पर FIR, राज्य छोड़ने से रोका

दिल्‍ली से कटड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस होगी 'पूर्ण शाकाहारी', ये है पूरा प्‍लान

Leave a Reply