गुम हो गए स्मार्टफोन से पेटीएम अकाउंट कैसे करें रिमूव

गुम हो गए स्मार्टफोन से पेटीएम अकाउंट कैसे करें रिमूव

प्रेषित समय :10:45:09 AM / Sat, Nov 27th, 2021

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप यूज करते हैं और वह कहीं गुम जाए तो यह चिंता की बात हो सकती है. वजह यह है कि इसमें आपकी बैंकिंग डीटेल्स होती हैं, जिनके गलत हाथों में जाने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि जैसे ही आपको यह पता चले कि आपका फोन खो गया है, तो बिना देर किये अपना पेटीएम अकाउंट लॉग आउट कर रिमूव कर दें.

अपने डिजिटल पेमेंट वॉलेट अकाउंट को रिमोटली रिमूव या ब्लॉक करने के कई तरीके हैं. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं इसका सबसे आसान तरीका. अपना डिजिटल पेमेंट अकाउंट रिमोटली रिमूव या ब्लॉक करने के लिए आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मालूम होना चाहिए.

गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन से पेटीएम अकाउंट ऐसे करें रिमूव-

-सबसे पहले पेटीएम ऐप को किसी दूसरे मोबाइल स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर लें.

-अब लॉगिन कर ऐप के होम स्क्रीन पर टॉप लेफ्ट में हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें.

-अब आपको प्रोफाइल सेटिंग पर क्लिक करना है.

-अब आपको सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग पर जाना है.

-अब मैनेज अकाउंट ऑन ऑल डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें.

-अब आपको पेटीएम ऐप एक मैसेज दिखाएगा.

-यहां सभी डिवाइस से लॉगआउट करने की आपसे परमिशन मांगी जाएगी.

- गुम हुए मोबाइल के नाम पर क्लिक करें और लॉग आउट का बटन दबाने पर आपका अकाउंट चोरी हुए एंड्रॉयड फोन से रिमूव हो जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खुल गया पेटीएम का आईपीओ, जानिये इश्यू से जुड़ी सभी अहम बातें

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का IPO आज खुलेगा

भारत में बिटकॉइन की ट्रेडिंग शुरू कर सकता है पेटीएम

पेटीएम को मिली देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की मंजूरी, जानिए किसका टूटेगा रेकॉर्ड

टाटा, रिलांयस, अमेजन, पेटीएम, फोन पे होंगी आमने-सामने, 30 कंपनियों ने पेमेंट सेक्टर के लाइसेंस के लिए किया अप्लाई

पेटीएम लाएगी 16600 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

Leave a Reply