जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शातिर लुटेरे, शहर में कर रहे थे चैन स्नेचिंग की वारदातें

जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शातिर लुटेरे, शहर में कर रहे थे चैन स्नेचिंग की वारदातें

प्रेषित समय :19:43:32 PM / Sun, Nov 28th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शातिर लुटेरे शहर में पलक झपकते ही महिलाओं के गले से सोने की चैन लूटकर भाग जाते रहे. पुलिस ने पकड़े गए चारों लुटेरों से लूट की दो वारदातों का खुलासा किया है, वहीं इनसे पूछताछ में और भी लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार धनवतंरी नगर निवासी अनामिका पाठक 19 नवम्बर को रात 10.15 बजे के लगभग अपने पति धीरज, देवर नीरज, सास मंजुला रानी, बच्चे आयुष व आदित्य के साथ रसल चौक स्थित होटल खाना खाने के लिए पहुंची, जब वह अपनी सास मंजुला का हाथ पकड़कर सड़क पार कर होटल की ओर जा रही थी, इस दौरान पीछे से आया बदमाश सास के गले से सोने की चैन लूटकर चौथे पुल की ओर भाग निकला. जिसकी शिकायत ओमती थाना में दर्ज कराई. इसके बाद 27 नवम्बर को अनु भाटिया उम्र 37 वर्ष निवासी सेंट्रल बैंक के पास गोरखपुर अपनी एक्सिस गाड़ी से बच्चों को डांस क्लास छोड़कर घर जाने के लिए निकली, जब वे चौथा पुल के पास बांस, बल्ली के टाल के सामने से गुजर रही थी, तभी एक्सिस से आए तीन लड़कों में से पीछे बैठे लड़के ने झप्पटा मारकर सोने की चैन खींच ली, जिसमें डायमंड का पैंडल लगा था, महिला के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन वे भागने में सफल रहे. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरु कर दी, सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए, इसके बाद संदेहियों को एक-एक कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के दोनों मामलों में सोने की चैन बरामद कर ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे शहर में हुई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

-पकड़े गए लुटेरे-
-अमन पिता राजू बाल्मीक उम्र 24 वर्ष निवासी पैंटीनाका ग्राउंड के पास कैंट
-मोनिश पिता रामबाबू खरे उम्र 19 वर्ष, निवासी पैंटीनाका ग्राउंड के पास कैंट
-हेमंत पिता जगमोहन धानुक उम्र 19 वर्ष निवासी एपीएन स्कूल के पीछे मोदीबाड़ा कैंट
-राहुल साहू  पिता राजू साहू उम्र 21 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर हनुमान मंदिर के पास कैंट

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रहकर एनजीओ में काम कर रही दमोह की युवती ने आत्महत्या की

जबलपुर में कार ने मोटर साइकल सवार युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जबलपुर के आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में राइफल मैन और उसकी पत्नी ने की आत्महत्या..!

भू-माफिया के विरुद्ध जबलपुर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही शुरू, ध्वस्त किया जा रहा अवैध निर्माण, देखें वीडियो

एमपी के जबलपुर स्टेशन पर अब नहीं मिलेगी अंडा बिरयानी, रेलवे प्रशासन ने लगाई रोक

Leave a Reply