पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के दमोह से आकर जबलपुर में एनजीओ में काम कर रही युवती प्रियंका त्रिपाठी ने चेतराम की मढिय़ा के समीप स्थित किराए के मकान में जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली. प्रियंका लम्बे समय से यहां पर निवासरत रही. हादसे की खबर मिलते ही प्रियंका के परिजन भी जबलपुर पहुंच गए, वे भी घटना को लेकर स्तब्ध है.
पुलिस के अनुसार मूलत: दमोह में रहने वाली युवती प्रियंका त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष जबलपुर में चेतराम की मढिय़ा के समीप किराए का मकान लेकर निवासरत रही, जो एक एनजीओ में काम करती रही. प्रियंका रोज की तरह शाम को अपने काम से घर आई, देर रात प्रियंका ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली. आज सुबह प्रियंका अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक ने आवाज लगाई लेकिन जबाव नहीं मिला, जिसपर मकान मालिक घबरा गए, उन्होने कमरे में झांककर देखा तो प्रियंका बिस्तर पर अचेत हालत में पड़ी रही, जिससे वे घबरा गए. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, जिन्होने प्रियंका को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने प्रियंका को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. प्रियंका द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, वहीं खबर मिलते ही प्रियंका के परिजन भी दमोह से जबलपुर आ गए, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस का कहना है कि पिं्रयका ने आत्महत्या क्यों की है, मर्ग जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
जबलपुर के आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में राइफल मैन और उसकी पत्नी ने की आत्महत्या..!
एमपी के जबलपुर स्टेशन पर अब नहीं मिलेगी अंडा बिरयानी, रेलवे प्रशासन ने लगाई रोक
जबलपुर मेंं मकान मालिक ने किया वृद्धा के साथ रेप..!
जबलपुर में भेड़ाघाट में पकड़ा गया मगरमच्छ, मुर्गे को देख पिंजरे के अंदर आ गया
Leave a Reply