नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 83वें संस्करण के तहत आज राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘देश दिसंबर मे नेवी डे और आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाने जा रहा है. इसके अलावा, 16 दिसबंर को 1971 के युद्ध का भी स्मरणीय जयंती वर्ष है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमेशा की तरह ही इस बार भी मुझे NaMo App पर और MyGov पर आप सबके ढ़ेर सारे सुझाव भी मिले हैं. मुझे अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हुए आप लोगों ने अपने जीवन के सुख-दुख भी मुझसे साझा किए हैं. सुझाव देने वालों में बहुत सारे नौजवान और छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. मुझे वाकई बहुत अच्छा लगता है कि ‘मन की बात’ का हमारा ये परिवार निरंतर बड़ा तो हो ही रहा है, मन से भी जुड़ रहा है और मकसद से भी जुड़ रहा है और हमारे गहरे होते रिश्ते हमारे भीतर निरंतर सकारत्मकता का एक प्रवाह कर रहा हैं.’
‘पंचायत से संसद तक अमृत महोत्सव की गूंज’
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘अमृत महोत्सव सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है. देश-भर में आम लोग हों या सरकारें, पंचायत से लेकर संसद तक अमृत महोत्सव की गूंज हैं और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजादी में अपने जनजातीय समुदाय के योगदान को देखते हुए देश ने जनजातीय गौरव सप्ताह भी मनाया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इससे जुड़े कार्यक्रम भी हुए. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में जारवा और ओंगे, ऐसे जनजातीय समुदायों के लोगों ने अपनी संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पटना से दिल्ली पहुंचे लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, एम्स में हुए भर्ती
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन निलंबित, दो MLAs को बाहर निकाला गया
दिल्ली में 10वीं पास बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें आवेदन
दिल्ली मेट्रो की एक और उपलब्धि, पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन की शुरुआत
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की PM मोदी ने रखी नींव, कहा- दिल्ली और पश्चिमी यूपी के लोगों को होगा फायदा
Leave a Reply