यात्रियों से भरी बस के अंदर मिला 14 फीट लंबा अजगर, सलूंबर से मुंबई जा रही जा रही थी बस, आधे घंटे तक चला रेस्क्यू

यात्रियों से भरी बस के अंदर मिला 14 फीट लंबा अजगर, सलूंबर से मुंबई जा रही जा रही थी बस, आधे घंटे तक चला रेस्क्यू

प्रेषित समय :16:01:01 PM / Sun, Nov 28th, 2021

उदयपुर. उदयपुर से मुम्बई जा रही एक निजी बस में शनिवार देर रात करीब 14 फीट लम्बा अजगर दिखने से अफरा- तफरी मच गई. घटना अहमदाबाद के समीप उस समय सामने आई, जब ढाबे पर खाना खाने के लिए बस रूकी हुई थी.

दरअसल जयसमंद-सलूंबर से एक निजी बस सवारियों को लेकर मुम्बई जा रही थी, तभी ड्राइवर ने खाना खाने लिए बस को एक ढाबे पर खड़ी की. इसी दौरान बस में बैठी सवारियों को अजगर दिखाई दिया. इससे बस में करीब 10 मिनट तक अफऱा-तफऱी मच गई और यात्री शोर मचाते हुए बस से बाहर निकल कर भागे.

अचानक शोर-शराबा होने से कई यात्रियों को काफी देर तक माजरा समझ में नहीं आया. शोर से अजगर बस की डिग्गी में घुस गया. बस में बैठे कुछ युवकों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर अजगर का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया. इसके बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश के सबसे गरीब राज्यों में बिहार, झारखंड और यूपी टॉप पर, तमिलनाडु और पंजाब सबसे अमीर

शेयर बाजार में आई 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1300 अंक से ज्याद गिरा

आजमगढ़ में ढहा बसपा का किला, अब विधानमंडल दल के नेता शाह आलम ने दिया इस्तीफा

बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर संग पहुंचीं वैष्णो देवी के दरबार

घटेगी देश की आबादी! प्रजनन दर में आई बड़ी गिरावट, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम प्रजनन दर

Leave a Reply