पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले एक युवक ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर एक घोड़ा ही खरीद लिया है. 29 साल के आलोक कुमार का कहना है कि वह अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवा नहीं पा रहे हैं. इसीलिए उन्होंने घोड़ा खरीदा है. अब वो घर के छोटे कामों को करने के लिए घोड़े से ही जाते हैं.
आलोक खुद को तो घोड़ा चलाते ही हैं. साथ ही युवाओं को घोड़ा चलाने की ट्रेनिंग भी देते हैं. दरअसल 8 साल पहले आलोक राय नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब गए थे. जहां पर उन्होंने कुछ सालों तक नौकरी की और घुड़सवारी भी सीखी.
आलोक जब वापस देश लौटे तो यहां के पेट्रोल-डीजल के दामों ने उन्हे परेशान कर दिया. यही कारण है कि उन्होंने घोड़ा खरीद लिया है. आलोक अब अपने रोज के कामों के लिए बाइक की जगह घोड़े का इस्तेमाल करने लगे हैं. आलोक को घुड़सवारी करता देख इलाके के युवाओं में भी घुड़सवारी का क्रेज बढ़ गया है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखने के बाद एक दिन अचानक आलोक को घोड़ा खरीदने का आइडिया आया. जिसके बाद उन्होंने कोलकाता के हेस्टिंग्स से 2लाख 20 हजार की कीमत में काटियावाला प्रजाति का एक घोड़ा खरीदा है. आलोक ने अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक को घर के गैराज में खड़ी कर दिया है और रोजमर्रा के कामों को अपने घोड़े पर चढ़कर करना शुरू कर दिया है. आलोक अपने घोड़े की देखभाल खुद करते हैं और घोड़े को पालने पर जो खर्चा आता है उसे युवाओं को घुड़सवारी सिखा कर पूरा कर लेते हैं. आलोक अपने इलाके में एक हॉर्स राइडिंग क्लब भी खोलना चाहते हैं. घुड़सवारी सीख रही संजना मजूमदार का कहना है कि कोलकाता के बाहर हुगली जिले में इस तरह से घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेना उनके लिए बेहद रोमांचक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शादी के लिए युवक ने दिया अजीबो-गरीब विज्ञापन, देखकर भड़के लोग
शराब पार्टी के बीच अचानक झाडिय़ों से निकला सांप भूनकर खा गया युवक, हो गया बेहोश
जबलपुर में अस्थि विसर्जन को जा रहे युवक की ट्रेक्टर के कुचलने से मौत
Leave a Reply