पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित जनजाति सम्मेलन पर शामिल होने पहुंचे मंडला के युवक की मौत हो गई, युवक बिलखिरिया क्षेत्र में एक निजी कालेज में अपने साथियों के साथ रुका था, जहां पर सुबह 5 बजे के लगभग उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मंडला रवाना कर दिया.
सूत्रों के अनुसार ग्राम लखरा थाना बावनी जिला मंडला निवासी शिवप्रसाद पिता केशूलाल नंदा उम्र 32 वर्ष प्राइवेट काम करता रहा, जो रविवार को अपने साथियों के साथ रविवार की रात बस से भोपाल पहुंचा, मंडला से जनजाति सम्मेलन में शामिल होने आए लोगों को ओरिएंटल कालेज के हॉस्टल में ठहराया गया था, आज सुबह 5 बजे के लगभग शिवप्रसाद के सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके चलते नंदा ने अपने साथियों को बताया, इसके बाद हॉस्टल में देखरेख कर रहे अधिकारियों ने आनन-फानन शिवप्रसाद को जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. शिवप्रसाद की मौत से साथियों में मातम छा गया, वे भी घटना से स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मंडला रवाना कर दिया, हालांकि काफी देर तक तो इस घटना को प्रशासनिक अधिकारियों ने दबाए रखा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराई मोटर साइकल के परखच्चे उड़े, एक की मौत
Leave a Reply