देवघर. झारखंड के देवघर में साइबर अपराधियों को पकड़ने गए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद और उनके साथी पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया गया. हालांकि इस हमले में साइबर डीएसपी बाल-बाल बच गए, लेकिन दो एसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देवघर साइबर थाने की पुलिस पथरड्डा थाना के नावाडीह गांव में सीएसपी संचालक संतोष यादव को पकड़ने के लिए गई थी. सीएसपी संचालक पर साइबर अपराधियों के साथ साठगांठ का आरोप है. इस दौरान जब पुलिस टीम ने संतोष को पकड़ने का प्रयास किया तो उसके पिता सुखदेव यादव, मां बच्ची देवी, बहन ममता कुमारी, भाई शुभम यादव ने पुलिस वालों पर पथराव शुरू कर दिया. इस वजह से साइबर थाना के एसआई हरीश सिंह, आशीष कुमार, महिला पुलिसकर्मी शांति कुमारी, पुलिसकर्मी दीपेश कुमार, सपन कुमार मंडल व प्रदीप कुमार मंडल घायल हो गए. जबकि साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद बाल-बाल बचे.
पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया और उसके बाद पांचों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस सिलसिले में साइबर थाने के इंस्पेक्टर महेन्द्र दास के बयान पर पथरड्डा थाने में पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
घायलों पुलिसकर्मियों का इलाज सारठ सीएचसी में कराया गया. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सहकर्मी रेप का विरोध करने पर झारखंड की 200 महिला श्रमिकों को कंपनी ने किया बर्खास्त
देश के सबसे गरीब राज्यों में बिहार, झारखंड और यूपी टॉप पर, तमिलनाडु और पंजाब सबसे अमीर
झारखंड के जंगल में जानवरों को लगी चटपटा चिप्स खाने की आदत, नहीं मिलने पर करते हैं हमला
झारखंड में नक्सलियों ने मचाया तांडव, रेलवे ट्रैक उड़ाया, कई ट्रेनें रद्द
Leave a Reply