पलपल संवाददाता, जबलपुर. कपड़ों पर 5 की जगह 12 प्रतिशत जीएसटी करने का अब हर तरफ विरोध होने लगा है, जिसके चलते आज जबलपुर थोक विक्रेता संघ ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए विरोध दर्ज कराया है, इस मौके पर बड़ी संख्या में थोक कपड़ा कारोबारी उपस्थित रहे.
थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष नवनीत जैन ने बताया अभी हमारा यह प्रतीकात्मक विरोध ज्ञापन है इसके बाद यदि हमारे केंद्रीय नेतृत्व जो कपड़ा उद्योग से संबंधित ट्रेड के लोग हैं उनकी केंद्र सरकार से वार्तालाप जारी है यदि उसका कुछ सकारात्मक परिणाम दो-चार दिन के अंदर में नहीं आता है तो संपूर्ण भारत का कपड़ा व्यापार उसमें रेडीमेड, मैन्युफैक्चर एट्रेडर्स, सारे लोग मिलकर केंद्र सरकार का बहिष्कार करेंगे और धरना, प्रदर्शन, रैली, बाजार बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. आजादी से लेकर आज तक कभी कपड़ा किसी टैक्स के अंतर्गत नहीं आया यह पहली बार है जब कपड़े पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया गया था उसको भी व्यापारी अब सहजता से लेने लगा था लेकिन यदि 12 प्रतिशत होता है तो इसका बहुत बड़ा भार उपभोक्ता पर आने वाला है और अभी जो महंगाई है वह बढ़ती जानी इसलिए हम सब व्यापारी मिलकर इसका विरोध करते हैं आज के प्रदर्शन में जबलपुर थोक वस्त्र विक्रेता. के अध्यक्ष नवनीत जैन, सचिव सुनील फव्यानी, पूर्व अध्यक्ष अनुराग जैन गढ़ावाल, संतोष अग्रवाल, प्रमोद जैन, राकेश चौधरी पिपरिया वाला, प्रसन्न जैन, राकेश जैन, रितेश जैन, आरवी टेक्स, नीतेश जैन नीटू, नवनीत चौधरी, सुधीर जैन, नितिन जैन, संदीप चौधरी, अखिलेश जैन कालू, वीरेंद्र वीरा, सुधीर जैन बबलू आदि उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जघन्य हत्याकांड, सरपंच के भाई का सिर काटकर ले गए हत्यारे..!
जबलपुर में सूदखोर पिता-पुत्र ने एक लाख के डेढ़ लाख वसूले, अभी भी डेढ़ लाख रुपए बाकी है
Leave a Reply