जबलपुर में सूदखोर पिता-पुत्र ने एक लाख के डेढ़ लाख वसूले, अभी भी डेढ़ लाख रुपए बाकी है

जबलपुर में सूदखोर पिता-पुत्र ने एक लाख के डेढ़ लाख वसूले, अभी भी डेढ़ लाख रुपए बाकी है

प्रेषित समय :18:03:08 PM / Mon, Nov 29th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सूदखोरों का कहर जारी है, अभियान चलते ही इनके कारनामे सामने आने लगे है, ऐसा ही एक और मामला रांझी क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें सूदखोर पिता व पुत्र ने रामजीवन कोरी  को एक लाख रुपए ब्याज पर दिए, जिसके डेढ़ लाख वसूल चुके है, इसके बाद भी डेढ़ लाख रुपए की मांग कर धमकी दी जा रही है, पुलिस ने पीडि़त रामजीवन की रिपोर्ट पर सूदखोर पिता व पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार मसवानपुर कल्याणपुर जिला कानपुर यूपी निवासी रामजीवन कोरी जबलपुर में सीओडी फैक्टरी में सर्विस करते रहे, वर्ष 2018 में रामजीवन कोरी ने बेटी की शादी के लिए  साथ में काम करने वाले जूलियस मसीह से पांच प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपए  इसके बाद से वह हर माह ब्याज देते आ रहे है, समय समय पर उन्होने मूल धन भी दिया, उन्होने ब्याज के अलावा डेढ़ लाख रुपए मूलधन दे दिया, इसके बाद भी जुलियस मसीह व उनका बेटा राजा मसीह डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे है, यहां तक कि रामजीवन के रक्षा नगर रांझी स्थित घर आकर धमकी देते रहे, जिससे रामजीवन व उनका पूरा परिवार दहशत में है. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर रामजीवन ने रांझी थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने जूलियस मसीह व उनके बेटे राजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीजी काउंसलिंग नहीं होने से नाराज जबलपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर गये, नहीं देंगे सेवायें

एमपी के जबलपुर आई साउथ अफ्रीका से विदेशी महिला, मचा हड़कम्प, तलाश में जुटी पुलिस, प्रशासन, हैल्थ विभाग की टीम, कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से टेंशन

एमपी के जबलपुर में किशोरी को घर में बंधक बनाकर रेप..!

जबलपुर में महादेव पहलवान का रुपया ब्याज पर चलाने वाले सूदखोर दम्पति गिरफ्तार, एक साथी फरार

जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शातिर लुटेरे, शहर में कर रहे थे चैन स्नेचिंग की वारदातें

Leave a Reply