Samsung ने लॉन्च किया बजट फोन, 48MP डुअल कैमरे के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

Samsung ने लॉन्च किया बजट फोन, 48MP डुअल कैमरे के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

प्रेषित समय :10:33:38 AM / Mon, Nov 29th, 2021

नई दिल्‍ली. Samsung ने एक और बजट स्मार्टफोन Galaxy A03 को लॉन्च कर दिया है, हालांकि कि इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा किया. Galaxy A03, Galaxy A02 का अपडेटेड वर्जन लगता है. इस फोन को खरीदारों के बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. कहा जा रहा है कि इस नए स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर होंगे. यह नया स्मार्टफोन एक बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी, बेहतर मेगापिक्सेल के साथ कैमरा और बहुत सारे रैम व स्टोरेज विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा.

सैमसंग गैलेक्सी A03 की खूबियां-

इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच 720p डिस्प्ले (अन-स्पेसिफाइड पैनल) है जिसमें वाटर-ड्रॉप-स्टाइल ‘इन्फिनिटी-वी’ नॉच है. इसमें 1.6GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ 8-कोर चिप (अन-स्पेसिफाइड) है.

यह फोन तीन कॉन्फ़िगरेशन- 3GB/32GB, 4GB/64GB और 4GB/128GB में उपलब्ध होगा.

Galaxy A03, 5,000mAh की बैटरी और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है. यह प्लास्टिक से बना है और तीन रंगों में उपलब्ध होगा- काला, नीला और लाल.

फोटोग्राफी के लिए, Galaxy A03 में 48MP मेन और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरे हैं. आगे की तरफ इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है

गैलेक्सी A03 अपग्रेडेड प्राइमरी कैमरे के साथ गैलेक्सी A02 जैसा लगता है. हालांकि सैमसंग ने सॉफ्टवेयर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. ऐसा हो सकता है कि Galaxy A03 भी ‘OneUI Core’ सॉफ्टवेयर पर आधारित है जो मूल रूप से एंट्री-लेवल फोन के लिए OneUI है.

इसके अलावा, सैमसंग, गैलेक्सी A03s के नाम से एक अन्य फोन भी बेचता है. इस फोन की कीमत वर्तमान में 3GB रैम वाले वर्जन के लिए 11,499 रुपये है.

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए03 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुम हो गए स्मार्टफोन से पेटीएम अकाउंट कैसे करें रिमूव

लॉन्च हुआ वीवो का सबसे दमदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन खरीदने के लिए गुजरात सरकार किसानों को देगी 1,500 रुपये की मदद

बेहद सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला रियलमी-8 5G स्मार्टफोन

कई लीक्स के बाद ओप्पो ने लॉन्च किया ओप्पो A55s 5G स्मार्टफोन

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन Moto G Power 2022 हुआ लॉन्च

Leave a Reply