रेलवे की क्रेडिट सोसायटी के विशाल कार्पोरेट आफिस का हुआ उद्घाटन, 120 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

रेलवे की क्रेडिट सोसायटी के विशाल कार्पोरेट आफिस का हुआ उद्घाटन, 120 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

प्रेषित समय :18:22:08 PM / Tue, Nov 30th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आज 30 नवम्बर मंगलवार को डीआरएम संजय विश्वास ने दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट कोऑपरेटिव लि. ( (दि सीआरईसीसीएस लि.) के नये सर्वसुविधायुक्त कार्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, एडीआरएम इंफ्रा अमितोज वल्लभ, सीनियर डीपीओ राहुल श्रीवास्तव, एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉम. मुकेश गालव, सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन व कोंकण रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री व एआईआरएफ के एजीएस वेणु पी. नायर,  सोसायटी के अध्यक्ष वीएस सावंत, यूनियन के जबलपुर मंडल सचिव व सोसायटी के डायरेक्टर काम. नवीन लिटोरिया, यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला सहित सोसायटी के डेलीगेट्स व बड़़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे. तत्पश्चात रेल कर्मचारियों के होनहार पुत्र-पुत्रियों को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

 

बताया जाता है कि लगभग 100 साल पुरानी रेलवे की ऐतिहासिक दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि. का जबलपुर में काफी पुराना व जर्जर हो चुका भवन था, जिसके स्थान पर नये भवन निर्माण का काम शुरू किया गया. वर्तमान एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, जब जबलपुर रेल  मंडल के सीनियर डीपीओ थे, तब उनके कार्यकाल में भूमि एलाटमेंट हुआ था, अब जाकर सोसायटी का यह अत्याधुनिक, सर्वसुविधायुक्त कार्यालय बनकर तैयार हुआ, जिसका उद्घाटन हुआ.

सोसायटी ऐसे ही रेल कर्मचारियों की सेवा करती रहे : डीआरएम

सोसायटी के नये कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर डीआरएम संजय विश्वास ने भवन के निर्माण व सुविधाओं पर काफी संतोष जताते हुए कहा कि वे सोसायटी द्वारा रेल कर्मचारियों के हितों में किये जा रहे कार्य से काफी अभिभूत हैं. उन्होंने आशा जताई कि सोसायटी भविष्य में भी रेल कर्मचारियों के लिए और बेहतर कार्य करेगी.

रेलकर्मियों के 120 प्रतिभावन पुत्र-पुत्रियों का सम्मान

इस मौके पर सोसायटी के नये भवन के प्रथम तल पर निर्मित विशाल कांफ्रेंस हॉल में रेल कर्मचारियों के प्रतिभावन पुत्र- पुत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कक्षा 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेेजुएशन के 120 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  यह पुरस्कार वेणु पी नायर, मुकेश गालव, वीएस सावंत, नवीन लिटोरिया, बीएन शुक्ला आदि यूनियन पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में डम्पर में फंसकर घिसटती गई महिला, मची चीख पुकार, मौत

जबलपुर में बारहसिंगा के सींग बेचने से पहले पकड़ी गई महिला..!

जबलपुर मंडल के 11 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर घटी, 10 रुपए में है उपलब्ध

Leave a Reply