सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी के दाम में तेजी

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी के दाम में तेजी

प्रेषित समय :13:15:11 PM / Tue, Nov 30th, 2021

नई दिल्ली. सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 47970 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 62494 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने और प्लेटिनम की कीमतों में तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 1788 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है और प्लेटिनम 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 971 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 22.93 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.

कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. पीली धातु की कीमत में नए कोविड संस्करण की चिंता की वजह से ग्लोबल इक्विटी मार्केट में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के दाम में आयी भारी गिरावट, चांदी भी फिसली

सोने के दाम स्थिर, चांदी हुई सस्ती

सोने के भाव में तेजी, चांदी हुई सस्ती

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी की कीमत में भी हुई वृद्धि

सोने के दाम में आयी जबरदस्त तेजी, चांदी की कीमत में भी आया उछाल

Leave a Reply