नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार, 23 नवंबर को सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 810 रुपये की बड़ी गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 46,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट रही. इसकी कीमत में 1,548 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 62,720 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,268 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 810 रुपये की गिरावट आई है, जो रुपये में गिरावट के बावजूद COMEX सोने की कीमतों में रातों-रात हुए गिरावट को दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,806 डॉलर प्रति औंस और 24.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने के भाव में तेजी, चांदी हुई सस्ती
सोने के दाम में आया उछाल, चांदी की कीमत में भी हुई वृद्धि
टीपू सुल्तान के सिंहासन पर लगे सोने के बाघ के लिए खरीदार ढूंढ रहा ब्रिटेन
सोने के दाम में आयी जबरदस्त तेजी, चांदी की कीमत में भी आया उछाल
रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद गिरा सोने का रेट
सोने की कीमतों में आयी तेजी, चांदी भी चमकी
इंडोनेशिया में अचानक उभरा सोने का द्वीप, लगातार निकल रहा सोना
Leave a Reply