नई दिल्ली. सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत 0.21 फीसदी यानी 102 रुपये की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 49,298 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. सिल्वर फ्यूचर आज 0.06 फीसदी यानी 400 रुपये की तेजी के साथ 66,963 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,563 रुपये पर बंद हुआ था.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के रेट्स के मुताबिक, तो 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 49,351 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें ये सभी कीमतें बिना जीएसटी के हैं तो खरीदारी पर आपको इसमें जीएसटी जोड़ना पड़ेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने के दाम में आयी जबरदस्त तेजी, चांदी की कीमत में भी आया उछाल
रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद गिरा सोने का रेट
सोने की कीमतों में आयी तेजी, चांदी भी चमकी
इंडोनेशिया में अचानक उभरा सोने का द्वीप, लगातार निकल रहा सोना
साथ में सोने को नहीं हुई तैयार तो फिल्म से किया बाहर: ईशा गुप्ता
धनतेरस के एक दिन पहले बढ़े सोने के भाव, फीकी पड़ी चांदी की चमक
Leave a Reply