इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगी ये ई-साइकिल, फुल चार्ज पर मिलेगी 100 किलोमीटर की रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगी ये ई-साइकिल, फुल चार्ज पर मिलेगी 100 किलोमीटर की रेंज

प्रेषित समय :09:02:33 AM / Wed, Dec 1st, 2021

भारत में घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी ने अपने रोडलार्क इलेक्ट्रिक साइकिल का बड़े दावे के साथ खुलासा किया है कि इसे लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तक बैटरी से ऑपरेट किया जा सकता है. किसी भी साइज, शेप और फीचर के इलेक्ट्रिक वाहन को देखने वालों के लिए रेंज एक जरूरी चीज है, इससे इस ई-साइकिल को दो-पहिया सेगमेंट में चल रहे कंपटीशन में बाजी मारने में मदद मिल सकती है.

बीएलडीसी 250w 36v मोटर से चलने वाले, नेक्सजू रोडलार्क को लेकर दावा किया गया है कि पेडल-असिस्ट मोड में, इसे रिचार्ज के लिए वापस प्लग इन करने से पहले 100 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है. कंपनी का यह भी दावा है कि रोडलार्क की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. नेक्सजू मोबिलिटी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पंकज तिवारी कहते हैं, “हम रोमांचित हैं कि रोडलार्क ई-साइकिल सेगमेंट में एक सक्सेजफुल प्रोडक्ट है. हम इस ई-साइकिल के साथ बाकी से ऊपर उठ रहे हैं जो 100 किमी रेंज ऑफर करता है.”

पंकज तिवारी ने कहा, “यह प्रोडक्ट ई-साइकिल अपनाने को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है और यह एक बेहतरीन इनोवेशन है जो आने वाले सालों में स्कूटर और मोपेड पेट्रोल वाहनों की जगह ले सकता है.”

भारत और दुनिया भर में कई लोगों के लिए साइकिल चलाना एक प्रैक्टिकल ऑप्शन के रूप में उभरा है, खासकर कोविड के समय में जब लॉकडाउन प्रतिबंधों के बाद से. क्योंकि शारीरिक व्यायाम करना हमेशा आसान नहीं होता है. कई भारतीय शहरों में साइकिलिंग के शौक ने रफ्तार पकड़ ली है और इस बीच ऑटो सेक्टर के दिग्गज खिलाड़ी अपने ग्राहकों को बैटरी पावर के वादे के साथ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

मदुरै, गुरुग्राम, अहमदाबाद और कुछ दूसरे शहरों में डीलरशिप के साथ, नेक्सजू मोबिलिटी पोर्टफोलियो में एक खास प्रोडक्ट के रूप में लाई गई रोडलार्क के साथ अपनी पैन-इंडिया प्रीजेंस का विस्तार करने पर काम कर रही है. रिटेल के लिए, कंपनी का कहना है कि वह अपनी ऑफीशियल इंडियन वेबसाइट पर ऑर्डर देने के साथ डायरेक्ट टू होम मॉडल को फॉलो करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

TVS और OLA को टक्कर देने के लिए Darwin ने लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिल्ली में अब 24 घंटे चल सकेंगी माल वाहक इलेक्ट्रिक गाड़ियां

बूम मोटर्स ने लॉन्‍च किया कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव आने वाले हफ्ते में होगी शुरू, डिलीवरी भी जल्द

2 साल बाद सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पेट्रोल-डीजल की गाडिय़ों के बराबर होगी कीमत, गडकरी ने दिया भरोसा

वर्कशॉप इलेक्ट्रिक विभाग के रिसिविंग स्टेशन पर कार्य करने वाले रेलकर्मियों को नहीं मिल रहा है इन्सेंटिव

Leave a Reply