न्यूयॉर्क. लवली बून्स की लेखिका एलिस सेबोल्ड ने साल 1981 में लगाए गए अपने रेप के झूठे आरोप के लिए माफी मांग ली है. करीब 16 साल तक जेल में रहने के बाद अब इस शख्स को बेगुनाह करार दिया गया है. इस झूठे रेप की कहानी को आधार बनाकर एलिस ने अपनी जीवनी लकी को लिखा था और करोड़ों रुपये कमाए थे. एलिस के रेप के आरोप के बाद 61 साल के एंथनी ब्राडवाटर को जेल भेज दिया गया था.
साल 1982 में एंथनी को एक यूनिवर्सिटी में एलिस के साथ रेप करने के आरोप में दोषी पाया गया था. एंथनी ने करीब 16 साल तक जेल में बिताए. एंथनी को दोषी ठहराने का फैसला उस समय पलट गया जब नेटफ्लिक्स एक के प्रोड्यूसर ने एलिस की कहानी गड़बड़ी को पकड़ लिया. उसने एक प्राइवेट जांचकर्ता को नियुक्त किया, ताकि इस पूरे मामले की फिर से जांच की जा सके.
मैं एलिस के माफीनामे को स्वीकार करता हूं
एक बयान में एलिस ने मंगलवार को कहा कि मैं एंथनी ब्रॉडवाटर से माफी मांगती हूं. जिन परिस्थितियों से आपको गुजरना पड़ा, मैं उसे लेकर बहुत दुखी हूं. मैं जानती हूं कि कोई भी माफी आपके साथ क्या हुआ, उसे बदल नहीं सकती है. उधर एंथनी ने भी इस माफी के बाद एक बयान जारी करके कहा कि मुझे इस बात से राहत मिली है कि एलिस ने माफी मांग ली है. इसके लिए बहुत अधिक साहस की जरूरत होती है.
एंथनी ने कहा कि यह मेरे लिए दर्दनाक है, क्योंकि मुझे गलत तरीके से दोषी ठहराया गया लेकिन यह मुझे जो कुछ हुआ, उससे शांति देगा. बताया जा रहा है कि लेखिका ने अपने बयान को पहले एंथनी को भेजा था, ताकि वह पहले पढ़ सकें. इसके बाद उन्होंने इसे जारी किया है. एंथनी ने कहा कि यह गंभीरतापूर्वक उन्होंने अपने दिल से बयान दिया है. लेखिका ने स्वीकार किया है कि क्या हुआ है. मैं उनके माफीनामे को स्वीकार करता हूं. इतना कहते ही एंथनी के आंखों से आंसू आ गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
यूपी: नाबालिग से पिता सहित 28 लोगों ने किया बलात्कार, कई नेताओं पर भी मामला दर्ज
Leave a Reply