पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शहपुरा रोड पर उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब आयशर ट्रक की टक्कर से मोटर साइकल सवार तरबरसिंह व उनका भान्जा फं सकर घिसटते चले गए, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने तरबर सिंह को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं भान्जा दुर्गेश की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हिनौतिया बेलखेड़ा निवासी तरबरसिंह उम्र 45 वर्ष बेटा-बेटी की शादी की बात करने के लिए भान्जे दुर्गेश के साथ मोटर साइकल से जबलपुर जाने के लिए निकले, जब वे ग्राम उमरिया मुख्य मार्ग से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान सामने से आए आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 9983 ने टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर लगते ही मामा-भान्जा मोटर साइकल सहित ट्रक में फंसकर घिसटते चले गए, मामा-भान्जा को ट्रक में फंसकर घिसटते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि लोगों ने ट्रक को रोकने के लिए पीछा किया लेकिन चालक ने गति और बढ़ा दी, आगे जाकर ट्रक को रोका गया, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे तत्काल ही शहपुरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद तरबर सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं भान्जे दुर्गेश की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. हादसे को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया, जिससे जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से चर्चा के बाद ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर निकाल लिए 59 हजार रुपए..!
जबलपुर रेल मंडल प्रशासन ने खान-पान स्टॉलों के जांच अभियान में लगाया सवा लाख का जुर्माना
जबलपुर रेल मंडल प्रशासन ने खान-पान स्टॉलों के जांच अभियान में लगाया सवा लाख का जुर्माना
टीकमगढ़ के युवक से परेशान होकर जबलपुर की युवती ने की आत्महत्या..!
जबलपुर-नैनपुर के बीच 05 दिसंबर से चलेगी ट्रेन, जबलपुर सांसद की पहल पर रेल मंत्री ने दी मंजूरी
Leave a Reply