मंगलवार 18 मार्च , 2025

जबलपुर-नैनपुर के बीच 05 दिसंबर से चलेगी ट्रेन, जबलपुर सांसद की पहल पर रेल मंत्री ने दी मंजूरी

जबलपुर-नैनपुर के बीच 05 दिसंबर से चलेगी ट्रेन, जबलपुर सांसद की पहल पर रेल मंत्री ने दी मंजूरी

प्रेषित समय :15:23:35 PM / Wed, Dec 1st, 2021

जबलपुर. जबलपुर-नैनपुर ट्रैक पर पांच दिसंबर को ट्रेन शुरू होगी. सांसद राकेश सिंह ने मंगलवार 30 नवंबर को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन को चालू करने की बात कही थी. रेलमंत्री की हरी झंडी मिलते ही पश्चिम मध्य रेलवे इस ट्रेन को शुरू करने की कवायद में जुट गया है.

सांसद राकेश सिंह के मुताबिक गोंदिया ब्रॉडगेज पर कोविड के बाद से ही ट्रेनों का संचालन लगभग बंद है. इस रूट पर नियमित ट्रेन चालू करने की मांग हो रही थी. पांच दिसंबर से जबलपुर से नैनपुर के बीच ट्रेन शुरू होगी. वहीं जल्द ही जबलपुर से गोंदिया होते हुए चांदाफोर्ट भी जल्द ही चालू करने का आश्वासन रेल मंत्री ने दिया है.

सभी प्रमुख रूट पर चालू हो चुकी है ट्रेन

सांसद राकेश सिंह के मुताबिक कोविड के कारण जबलपुर-नैनपुर और जबलपुर-गोंदिया-चांदाफोर्ट ट्रेन का संचालन बंद हुआ था. वर्तमान में रेल मंत्रालय सभी बंद हो चुकी ट्रेनों को चलाने का निर्णय ले चुका है. इस कारण सांसद राकेश सिंह ने रेल मंत्री से मिलकर दोनों ट्रेनों को चालू कराने की मांग की थी.

जबलपुर मंडल में सांसदों की बैठक में भी उठाया था मामला

जबलपुर मंडल में सांसदों की बैठक में भी राकेश सिंह ने दोनों ट्रेनों को चालू करने की मांग की थी. अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे दोनों ट्रेनों को चालू करने की अनुमति दे चुका है. 05 नवंबर से जबलपुर-नैनपुर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होगी. वहीं जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन शीघ्र चालू करने का आश्वासन रेल मंत्री ने दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सरपंच के भाई का सिर 24 घंटे बाद डेढ़ किमी दूर मिट्टी में दबा मिला, जबलपुर में सिर को काट ले गए थे हत्यारे

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जांच टीम को देख अंडा बिरयानी प्लेटफार्म पर फेंककर भागे वेंडर

जबलपुर में ढाई माह पहले लापता हुआ व्यक्ति खेत में कंकाल के रुप में मिला..!

जबलपुर में सूदखोरों का कहर: 30 हजार के 1.22 लाख वापस किए, मूलधन अभी भी बाकी

जबलपुर में डम्पर में फंसकर घिसटती गई महिला, मची चीख पुकार, मौत

Leave a Reply